मण्डलायुक्त ने बड़ौदा किसान पखवाड़ा के 8वें संस्करण का दीप प्रज्ज्वलन कर किया शुभारम्भ
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

मण्डलायुक्त ने बड़ौदा किसान पखवाड़ा के 8वें संस्करण का दीप प्रज्ज्वलन कर किया शुभारम्भ


 मण्डलायुक्त ने बड़ौदा किसान पखवाड़ा के 8वें संस्करण का दीप प्रज्ज्वलन कर किया शुभारम्भ


बैंक ऑफ बड़ौदा ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में “आत्मनिर्भरता की ओर” थीम पर ‘बड़ौदा किसान पखवाड़ा’ का 8वां संस्करण आयोजित किया


मेगा किसान मेला कार्यक्रम में कुल रू0 62.71 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र किसानों एवं व्यापारियों को संवितरित किए गए


प्रयागराज, 13 नवम्बर 2025

भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में “आत्मनिर्भरता की ओर” थीम के तहत ‘बड़ौदा किसान पखवाड़ा’ के 8वें संस्करण के अंतर्गत एक मेगा किसान मेला आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। यह वार्षिक पहल जो दिनांक 3 से 15 नवम्बर, 2025 तक आयोजित की जा रही है, बैंक की भारत के कृषि एवं ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों में जागरूकता, वित्तीय समावेशन और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है।

      कार्यक्रम के दौरान मेगा किसान मेला, किसान बैठकें, क्रेडिट कैंप एवं वित्तीय साक्षरता सत्रों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 750 से अधिक किसानों एवं व्यपारियों ने भाग लिया। कुल रू0 62.71 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र किसानों एवं व्यापारियों को संवितरित किए गए। वाराणसी अंचल के अंतर्गत बैंक के 19 जिले और 6 क्षेत्रीय कार्यालय आते हैं।


       मेले में बैंक द्वारा विभिन्न प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए, जिनमें कृषि उपकरण, स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित खाद्य उत्पाद स्टॉल और वित्तीय समावेशन एवं आरसेटी के भी स्टॉल लगे हुए थे। इसके साथ ही, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसान भाइयों एवं बहनों को बैंक की विभिन्न योजनाओं और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही साइबर फ्रॉड एवं साइबर सुरक्षा के प्रति भी उन्हें जागरूक किया गया।


      कार्यक्रम में बैंक ने अपने कृषि ग्राहकों के लिए कई डिजिटल सेवाओं का प्रदर्शन भी किया, जिनमें डिजिटल बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड और डिजिटल गोल्ड लोन प्रमुख हैं। बैंक ने अपने बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड को रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब के साथ एकीकृत किया है, जिससे डिजिटल भूमि अभिलेख प्राप्त कर ग्राहकों को पूर्णतः डिजिटल ऑनबोर्डिंग सुविधा प्रदान की जा सके। इसी प्रकार, डिजिटल गोल्ड लोन सुविधा के माध्यम से ग्राहक अब बैंक के डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी सुविधा अनुसार स्वर्ण ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।


      इस अवसर पर मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सभी किसान भाइयों एवं किसान बहनों का हृदय से अभिनंदन किया और उन्हें यह बताया कि कृषि हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा किसानों की प्रगति व स्वयं सहायता समूहों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने प्रसन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि किसान पखवाड़े में अब तक बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा रिटेल, कृषि व एमएसएमई क्षेत्र में लगभग 62 करोड़ 71 लाख रूपये का ऋण बांटा है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के विजन के अनुरूप आप लोग लगातार कार्य कर रहे है। ग्रामीण अंचल में लक्ष्य के अनुरूप किसानों व स्वयं सहायता समूहों की दीदीयों को लगातार प्रगति की ओर लेकर जाने में आप लोग पूर्ण सहयोग है। मण्डलायुक्त ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है, उसमें सभी जनपदों का सहयोग अपेक्षित है। प्रदेश की जीडीपी को बढ़ाने में किसान भाईयों का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि हमारा किसान प्रगति करेगा, तो हम भी प्रगति करेंगे तथा हमारा देश व प्रदेश भी प्रगति करेगा। आज बैंको के द्वारा सभी सेक्टरों में अपना उद्यम शुरू करने के लिए ऋण की सुविधा दी जा रही है, जिसकी सहायता से लोग आगे बढ़ते हुए अपनी आजीविका को बढ़ा सकते है। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा से कहा कि आप लोग किसानों की जमीनों का मृदा परीक्षण कराते है। यह बहुत ही सराहनीय पहल है, इससे किसानों को अपनी मिट्टी के अनुरूप फसल की बुआई में सहयोग प्राप्त होता है। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित पीएम सूर्यघर योजना के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगो को बैंको से ऋण स्वीकृत कर योजना से लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा है। योजनार्न्तगत सब्सिड़ी एवं ऋण बैंको द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे है।


      मण्डलायुक्त ने कहा कि मुझे गर्व है कि आज गाँव की महिलाएँ भी कृषि क्षेत्र में सक्रिय योगदान दे रही हैं। वे पशुपालन, अचार निर्माण, टेलरिंग और अन्य गतिविधियों के माध्यम से परिवार और समाज की आर्थिक प्रगति में सहयोग कर रही हैं। इन्हें केवल बेहतर विपणन (मार्केटिंग) की आवश्यकता है, ताकि उनके परिश्रम का उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने किसान भाइयों से आग्रह किया कि वे सौर ऊर्जा का अधिकाधिक प्रयोग करें और सरकार की पीएम सूर्य घर योजना का लाभ उठाएँ। इन योजनाओं का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और उन्हें ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है।


      इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता किसानों की आय को दुगना करना, आमजन को रोजगार से जोड़ना तथा उन्हें उद्यमी बनाना। उन्होंने बताया कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सब्सिडी प्रदान कर एक टिकाऊ (सस्टेनेबल) मॉडल विकसित किया जा रहा है। उन्होंने उल्लेख किया कि कुछ लाभार्थियों को पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराया गया है। सोलर लाइट लगाने से बिजली की खपत में उल्लेखनीय कमी आएगी और यह एक महत्वपूर्ण हरित पहल (ग्रीन इनिशिएटिव) सिद्ध होगी। जिलाधिकारी ने सीडी अनुपात पर भी चर्चा की और किसानों तथा ग्रामीण महिलाओं से आग्रह किया कि वे सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु बैंकों का सहयोग करें। अंत में उन्होंने बड़ौदा किसान पखवाड़ा के 8वें संस्करण के आयोजन के लिए बैंक को धन्यवाद ज्ञापित किया।


      इस अवसर पर श्री मिथिलेश कुमार, महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, वाराणसी अंचल ने कहा दृ “बैंक ऑफ बड़ौदा में हम भारत के किसानों दृ जो हमारे देश की रीढ़ हैं, के साथ खड़े हैं। ‘बड़ौदा किसान पखवाड़ा’ जैसी पहल के माध्यम से, हम तकनीक को ज़मीन से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि किसान सरलता से वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।


       इस वर्ष की थीम ‘आत्मनिर्भरता की ओर’ हमारे उस संकल्प को दर्शाती है, जिसके तहत हम किसानों को आसान ऋण सुविधा, डिजिटल बैंकिंग सेवाओं और सरकारी योजनाओं की जानकारी के माध्यम से सशक्त बनाना चाहते हैं।”


      ‘बड़ौदा किसान पखवाड़ा’ का उद्देश्य बैंक की कृषि समुदाय के साथ सहभागिता को गहरा करना, बैंक की कृषि-संबंधी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और भारत सरकार की ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र से जुड़ी पहलों को प्रोत्साहित करना है।


      वाराणसी अंचल में बैंक ऑफ बड़ौदा की कुल 367 शाखाएँ हैं, जिनमें से 117 शाखाएँ ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं। कृषि क्षेत्र में बैंक के मुख्य विकास क्षेत्र हैं कृ किसान क्रेडिट कार्ड, गोल्ड लोन, ट्रैक्टर लोन, डेयरी, पोल्ट्री, फूड एवं एग्रो प्रोसेसिंग, पॉलीहाउस खेती तथा स्वयं सहायता समूहों को ऋण संवितरण।


    इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख प्रयागराज क्षेत्र श्री मनोज कुमार तिवारी, क्षेत्रीय प्रमुख प्रयागराज-II क्षेत्र श्री चंद्रकांत चक्रवर्ती, सहायक महाप्रबंधक एवं एलडीओ (आरबीआई) श्री सुधीर कुमार पाण्डेय, सहायक महाप्रबंधक एवं डीडीएम (नाबार्ड) श्री अनिल शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि विभाग श्री एसके राय, उप निदेशक कृषि विभाग श्री पवन कुमार विश्वकर्मा, कृषि वैज्ञानिक डॉ. मदन सिंह तथा प्रयागराज जिले की सभी शाखाओं के प्रमुख उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies