पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम
गोंडा। जिले के तरबगंज क्षेत्र में सोमवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब दुर्जनपुर–अमदही बँधा रोड के पास सड़क किनारे ग्राम कंचनपुर मौजा बनगांव स्थित झाड़ियों में एक अज्ञात युवती का शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर काफी भीड़ जुट गई। करीब 25 वर्षीय दिखाई दे रही युवती की जींस और शर्ट वेशभूषा देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच की तो पाया कि युवती के दोनों हाथ पीछे बंधे थे और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान साफ दिख रहे थे। इससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका मजबूत हो रही है। पुलिस के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि हत्यारों ने किसी सुनसान स्थान पर हत्या करने के बाद शव को दो गांवों की बॉर्डर के पास आकर फेंक दिया, ताकि पहचान छुपाई जा सके। एसपी गोंडा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और बताया कि युवती की वेशभूषा व तौर-तरीकों से प्रतीत होता है कि वह स्थानीय नहीं बल्कि बाहर की रहने वाली हो सकती है। फिलहाल युवती की पहचान कराए जाने और उसकी गुमशुदगी का रिकॉर्ड खंगालने के लिए सभी थानों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घटना स्थल के आसपास खोजबीन कर महत्वपूर्ण साक्ष्यों को सील किया गया है। इलाके में दहशत का माहौल है और लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।
