गोण्डा। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर गांव में रविवार की शाम को मामूली विवाद ने भयावह रूप ले लिया। स्ट्रीट लाइट जलाने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग जगदंबा पर ईंट-पत्थरों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने तत्काल उन्हें अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि रविवार शाम के समय मृतक के पौत्र ने घर के पास स्थित स्ट्रीट लाइट जलाई थी। इसी बात से पड़ोसी आगबबूला हो गए और गाली-गलौज करने लगे। बुजुर्ग जगदंबा ने जब आपत्ति जताई तो पड़ोसियों बड़कन्नू उर्फ समर सिंह पुत्र रामरुप व उसकी पत्नी गंगाजली उर्फ मजुहा ने उन पर ईंट-पत्थरों से हमला बोल दिया। हमला इतना गंभीर था कि जगदंबा मरणासन्न हो गए। परिजन उन्हें गंभीर हालत में अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की पुत्रवधू सुनरा देवी पत्नी छोटेलाल ने नवाबगंज थाने में तहरीर देकर पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
