कर्नलगंज, गोंडा। क्षेत्र में व्यवस्था सुधार और सरकारी योजनाओं की निगरानी को लेकर उपजिलाधिकारी कर्नलगंज नेहा मिश्रा लगातार सक्रिय हैं। सोमवार को उन्होंने विकास खंड कर्नलगंज के एक प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने विद्यालय की उपस्थिति रजिस्टर, मिड डे मिल, साफ–सफाई व्यवस्था, शिक्षकों की उपस्थिति व बच्चों की पढ़ाई की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया। एसडीएम नेहा मिश्रा ने विद्यालय में मौजूद शिक्षकों को पढ़ाई की गुणवत्ता बेहतर करने, समय से विद्यालय पहुंचने और बच्चों के साथ नियमित गतिविधियाँ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इसी क्रम में एसडीएम ने सकरौरा ग्रामीण में आयोजित फ़ार्मर रजिस्ट्री कैंप का भी निरीक्षण किया। कैंप में किसानों का पंजीकरण, रिकॉर्ड सत्यापन तथा आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जा रही थी। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी किसान को आवश्यक सुविधा से वंचित न किया जाए तथा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालित की जाए। एसडीएम ने कहा कि शासन की योजनाओं को समयबद्ध और सही तरीके से लागू करना प्राथमिकता है, और इसके लिए नियमित निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।
