जिलाधिकारी ने प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ की बैठक,स्तरीय अधिकारियों ने प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में साझा की जानकारी
प्रशिक्षु अधिकारी विकासखंड कोराव, बहरिया एवं नगर पंचायत फूलपुर के क्षेत्र में जाकर करेंगे फील्ड स्टडी
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने रविवार को संगम सभागार में लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी से आए 12 प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की। प्रशिक्षु अधिकारियों के द्वारा जनपद के विकासखंड कोराव एवं बहरिया के साथ-साथ नगर पंचायत फूलपुर एवं नगर पंचायत कोराव के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर फील्ड स्टडी किया जाएगा। प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा स्लम एरिया एवं सॉलिड लिक्विड बेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का भी भ्रमण किया जाएगा। बैठक में जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त स्वत रोजगार उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, उपनिदेशक कृषि आदि अधिकारी मौजूद रहे।
