प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) अस्तगामी और उदयगामी सूर्य महाराज को अर्ध्य देकर अलौकिक अनुभूती प्राप्त हुई l छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर से आशिर्वाद तथा अपने स्वजनों के मंगल कमाना के लिए आशिष मांगी l
जनपद के मनियर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा चंदायर में छठ महोत्सव के शुभ मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान छीतेश्वर वर्मा के द्वारा सभी व्रतियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।अपने आवास पर वरिष्ठ संवाददाता को किया सम्मानित।
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर सोमवार की शाम डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर वापस घर लौटे ग्राम सभा चंदायर के पूर्व ग्राम प्रधान छीतेश्वर वर्मा द्वारा अपने आवास पर गांव के सम्मानित व्यक्तियों के साथ मिल कर वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को पुष्पहार,अंगवस्त्र (शॉल) के साथ गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। पूर्व ग्राम प्रधान छीतेश्वर वर्मा ने छठ महोत्सव में श्रद्धापूर्वक सहभागिता के बाद कहा कि छठ पर्व के श्रद्धालुओं के साथ उपस्थित रह कर क्षेत्र की तमाम ख़बरों के माध्यम से सरकार की बातें जनता तक और जनता की समस्या सरकार तक पहुंचने के लिए उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए गांव के एक मात्र मीडिया कर्मी प्रदीप बच्चन जी को सम्मानित किया गया। उन्होंने ग्रामवासियों के जीवन में सुख,शांति,समृद्धि की मंगल कमाना की। इस मौके पर गांव के सर्व श्री रमाशंकर वर्मा,सुभाष वर्मा,विजय नाथ राजभर, वीना राम,हंसनाथ,गौतम वर्मा,मनजीत वर्मा,धर्मेंद्र वर्मा,प्रदीप वर्मा,जितेंद्र वर्मा (रोजगार सेवक) इत्यादि अनेक लोग मौजूद रहे।
