प्रयागराज: मेंहदौरी क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। जिस पर पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया, जबकि उसका साथी फायरिंग करते हुए भाग निकला। गिरफ्तार बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस, सोने की जंजीर बरामद किया गया है। पूछताछ में उसने कई घटनाओं को अंजाम देने के बाद कबूली है। उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिवकुटी क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक महिला की बाइक सवार बदमाशों ने जंजीर छीन ली थी। पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी थी। एसीपी सिविल लाइंस कृतिका शुक्ला को रविवार देर रात जानकारी मिली कि मेंहदौरी क्षेत्र में कुछ बदमाश पहुंचने वाले हैं। उन्होंने शिवकुटी पुलिस को वाहनों की जांच पड़ताल के निर्देश दिए। साथ ही मौके पर पहुंचीं। कुछ ही देर में बाइक सवार दो लोग आते हुए नजर आए। पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस टीम ने पीछा किया, जिस पर बाइक सवार फायरिंग करने लगे। बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश के पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम अब्बू हुजैफा निवासी टेकारी, नवाबगंज बताया। भाग निकले अपने साथी का नाम गुफरान निवासी चफरी, नवाबगंज बताते हुए शिवकुटी में महिला से चेन छीनने समेत अन्य कई घटनाओं को कबूला। डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस टीम हर संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। रिवर फ्रंट रोड से होते हुए जा रहे थे नवाबगंज
डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो चेन स्नेचर रिवर फ्रंट रोड से तेलियरगंज होते हुए नवाबगंज थाने वाले हैं। इस पर एडीसीपी नगर पुष्कर वर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने मेहंदौरी चौकी के पास घेराबंदी की। इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक आए। रोकने की कोशिश पर दोनों ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी। पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी शुरू कर दी।
जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली
आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान पीछे बैठे बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। जबकि उसका साथी बाइक लेकर फरार हो गया। घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम अबू हुजैफा और मौके से फरार हो जाने वाले अपने साथी का नाम गुफरान बताया।
कलश चौराहा पर की थी चेन स्नेचिंग
पुलिस अफसरों के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ में हुजैफा ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले कलश चौराहे पर महिला की चेन छीनी गई थी, उस वारदात को उन्होंने ही अंजाम दिया था। दोनों पर पहले से लूट और छिनैती के मुकदमे दर्ज हैं।
डीसीपी सिटी बोले, फरार साथी की तलाश जारी
डीसीपी सिटी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश जख्मी हुआ है। उसका साथी फरार है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है।