प्रेरक संवाद और साझा अनुभवों से बढ़ रहा किशोरियों का आत्मविश्वास
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

प्रेरक संवाद और साझा अनुभवों से बढ़ रहा किशोरियों का आत्मविश्वास



लखनऊ:05अक्टूबर,2025

    अपर मुख्य सचिव महिला कल्याण एवम बाल विकास सेवा पुष्टाहार  लीना जौहरी ने बताया कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है कि हमारी किशोरियों आत्मनिर्भर आत्मविश्वासी और नेतृत्व क्षमता से संपन्न हो।, लंच  विद लाडली एक ऐसा प्रयास है जो किशोरियों को प्रेरित करने, उनकी समस्याओं को सुनने उन्हें समाधान की दिशा में मार्गदर्शन देने हेतु आयोजित किया गया । मिशन शक्ति के अंतर्गत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वाधान में आज प्रदेश के  जनपदों में लंच विद लाडली का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य किशोरियों को सशक्त बनाकर उन्हें आत्मविश्वास , नेतृत्व, कौशल विकसित करना जीवन कौशल ,शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी देना निर्णय लेने की क्षमता और संवाद कौशल को प्रोत्साहित करना तथा उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करना था ।जनपदों में एक अनौपचारिक लंच सेशन आयोजित किया गया जिसमें महत्वपूर्ण पदों पर आसीन समाज की विभिन्न महिलाएं जो किसी न किसी रूप में संघर्षों को पार कर महत्वपूर्ण पदों पर पहुंची हैं और समाज को नेतृत्व प्रदान कर रही हैं जिस में शिक्षाविद सामाजिक कार्यकर्ता महिला नेतृत्व कर्ता द्वारा कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों से रोल मॉडल के रूप में उपस्थित महिलाओं के साथ उनका परिचय कराया गया। प्रेरक संवाद के माध्यम से उपस्थित सम्मानित महिला अधिकारियों के द्वारा व सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए इस अवसर पर सामूहिक चर्चा एवं प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया जिससे किशोरियों में आत्मविश्वास  भविष्य की महिला नेतृत्व कर्ता को तैयार करने की एक पहल की गई ।इस अवसर पर किशोरियों ने खुलकर अपने विचार रखें यहां उन्हें जीवन कौशल शिक्षा स्वास्थ्य में सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए लंच विद लाडली किशोरियों को आत्मनिर्भरता में सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम इसलिए भी है कि इसके माध्यम से किशोरियों को यह संदेश मिलता है कि समान अवसर दिए जाने पर और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए छोटे-छोटे मंच भी बड़े बदलाव ला सकते हैं जब किशोरी अपने विचार व्यक्त करने और नेतृत्व करने का अवसर पाएंगे तभी समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है भारत में लगभग 40% किशोरी आज भी पूर्ण रूप से शिक्षा के अवसरों से वंचित हैं लगभग 15%  किशोरियों अभी भी माध्यमिक शिक्षा तक पहुंचने से वंचित है किशोरियों में एनीमिया की दर लगभग 40% है जो उनके शारीरिक और मानसिक विकास को प्रभावित करती है यदि देश का लिंगानुपात देखा जाए तो जीरो से 6 वर्ष में 927 लड़कियां प्रति 1000 लड़का है जो आज भी चिंता का विषय है किशोरियों में अपने भविष्य को लेकर चिंता व असुरक्षा तेजी से बढ़ रही है। लंच विद लाडली जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से किशोरियों में निर्णय लेने की क्षमता आत्मविश्वास तथा नेतृत्व कौशल को बढ़ावा मिलेगा जिससे वह भविष्य में समाज और स्कूल कॉलेज स्तर पर सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे।            इस अवसर पर मुरादाबाद मंडल के जनपदों में किशोरियों के साथ अलग-अलग स्थान पर किशोरी भोज का आयोजन किया गया जिसमें जनपद रामपुर में राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुनीता सैनी द्वारा बालिकाओं के साथ भोज करते हुए उनके माता-पिता को शिक्षा व स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई जनपद संभल में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती संतोष देवी महिला ग्राम प्रधानों ग्राम प्रधान अचौड़ा श्रीमती भावना शर्मा असमोली द्वारा किशोरियों के साथ भोज करते हुए अपने जीवन के संघर्षों से जुड़े हुए अनुभव साझा करते हुए सफलता तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त किया इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी संभल बाल विकास परियोजना अधिकारी में नवनियुक्त मुख्य सेविकाओं ने प्रतिभा किया जनपद अमरोहा में जनप्रतिनिधि बाल ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी सिंह महिला ग्राम प्रधानों महिला कोतवाल महिला अध्यापकों खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभा करते हुए किशोरियों को संबोधित किया गया जनपद मुरादाबाद में सामूहिक भोज के साथ-साथ किशोरियों में एनीमिया की जांच भी कराई गई तथा उन्हें मन्सूरल हाइजीन व आयरन की गोलियां भी वितरित की गईl आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम किशोरियों को नए केवल सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है बल्कि उन्हें नेतृत्व के नए आयाम सीखने और समाज में बदलाव लाने की प्रेरणा भी देगा भविष्य में इस मिशन शक्ति के तहत नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies