प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम स्तर पर शासन व्यवस्था को मजबूत करने और ग्रामीण विकास को गति देने के लिए ग्राम सचिवालयों की स्थापना पर भारी निवेश किया जा रहा है। करोड़ों रुपये खर्च कर हर पंचायत में आधुनिक सुविधाओं से लैस सचिवालय बनाए जा रहे हैं, लेकिन अफसोस की बात यह है कि जनपद बलिया के मुरली छपरा ब्लॉक अंतर्गत मूरली छपरा गांव सचिवालयों में तैनात अधिकारी और कर्मचारी लगातार अनुपस्थित रह रहे हैं। ताला लटका रहता है। सोमवार को ग्रामीणों ने अपना नाम उजागर न करने का गुहार लगाते हुए बताया कि सचिवालयों में कर्मचारी नदारद रहने के कारण आवश्यक सरकारी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं और योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुँच पा रहा। इससे ग्रामों का विकास बाधित हो रहा है और लोगों में निराशा बढ़ रही है।
ग्राम पंचायत मुरली छपरा, जनपद बलिया के ग्राम सचिवालय की स्थिति बेहद चिंताजनक हो चुकी है। सचिवालय का कार्यालय, सचिव कक्ष, ग्राम प्रधान कक्ष, सभागार कक्ष अक्सर बंद रहता है, बताया जाता है कि सुबह-शाम ऑपरेटर अटेंडेंस लगाने के लिए खोलते हैं और फिर बंद कर देते हैं। और वहां तैनात ग्राम सचिव एवं कंप्यूटर ऑपरेटर अक्सर नदारद रहते हैं। इससे ग्रामीणों के जरूरी कार्यों में भारी बाधा उत्पन्न हो रही है। ग्राम सचिव और कंप्यूटर ऑपरेटर की लगातार अनुपस्थिति से जनता के कार्य जैसे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन आवेदन, राशन कार्ड, आवास योजना आदि के काम ठप पड़े हैं। ग्रामीणों को बार-बार सचिवालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं लेकिन कोई जवाबदेही नहीं दिखती। बताया जाता है कि ग्राम सचिवालय का भवन का अगला हिस्सा जर्जर हो चुका है।
शौचालय में गंदगी, दुर्गंध से परेशान हैं ग्रामीण।
सचिवालय परिसर में बने शौचालयों की स्थिति बेहद खराब है। अंदर गंदगी, टूटी हुई टंकियां और साफ-सफाई का अभाव है। खासतौर पर महिलाओं और बुजुर्गों को असुविधा हो रही है। पानी की भी व्यवस्था नहीं है।
गांव के कई नागरिकों ने इस स्थिति पर नाराज़गी जताते हुए कहा है कि अगर जल्दी समाधान नहीं हुआ, तो वे प्रशासनिक कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही जनप्रतिनिधियों और जिलाधिकारी से भी कार्रवाई की मांग की गई है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि धन के अभाव में पंचायत भवन की मरम्मत नहीं हो रही है। जैसे धन का आमंत्रण होगा कार्य करा दिया जाएगा।
खंड विकास शकिल अख्तर अंसारी अधिकारी मुरली छपरा,मीडिया के वीडियो बयान से कतराते हुए सचिव व ऑपरेटर को निर्देशित किया कि पंचायत समय से खुले और शौचालय की साफ-सफाई हर हाल में सुनिश्चित हो।
