मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न
मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश
मण्डलायुक्त ने निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदन पत्रों को निर्धारित समयसीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित कराये जाने के दिए निर्देश
जनपद फतेहपुर के मनोरंजन कर विभाग का आवेदन समय सीमा के बाद लम्बित पाये जाने पर मनोरंजन कर अधिकारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
योजनान्तर्गत ऋण हेतु बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों को गुण-दोष के आधार पर निर्धारित समयसीमा में निस्तारित करने के निर्देश
प्रयागराज 30 सितम्बर।
मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को गांधी सभागार में मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मण्डलायुक्त ने निवेश मित्र पोर्टल, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना, एमएसएमई नीति, मोनारकों इण्डस्ट्रियल स्टेट तेलियरंगज सहित अन्य विषयों से सम्बंधित प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्योग बंधुओं की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि उद्योग धंधो को बढ़ावा देना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी।
मण्डलायुक्त ने निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी विभाग का कोई भी आवेदन पत्र निर्धारित समयसीमा के पश्चात लम्बित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आगामी बैठक में कोई भी आवेदन किसी भी विभाग का निर्धारित समय सीमा के उपरांत लम्बित पाया गया, तो सम्बंधित विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। समीक्षा में जनपद फतेहपुर के मनोरंजन कर विभाग का एक आवेदन पत्र समय सीमा के बाद लम्बित पाये जाने पर मनोरंजन कर अधिकारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं प्रकरण का तत्काल निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया है। इसी तरह से प्रयागराज विकास प्राधिकरण, यूपीसिडा एवं फूड सेफ्टी के लम्बित आवेदन पत्रों का तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया है।
मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की समीक्षा करते हुए जनपद फतेहपुर की प्रगति कम पाये जाने पर प्रगति को बढ़ाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों का गुण-दोष के आधार पर निर्धारित समयसीमा में निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने उद्यमियों से नैनी एरिया में जितने भी उद्योग लगे है, उनकी लिस्ट तैयार कराकर उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने मोनारको इण्डस्ट्रियल स्टेट तेलियरंगज से सम्बंधित प्रकरण में नगर आयुक्त को मोनारको के डायरेक्टर से वार्ता करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने कौशाम्बी जनपद के निवेशक श्री रणजीत सिंह के प्रकरण के सम्बंध में केनरा बैंक को श्री रणजीत सिंह के साथ वार्ता करते हुए समस्या का निस्तारण कराये जाने के लिए कहा है।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त उद्योग सारिका सिंह, उद्योग समिति के सदस्य श्री मुरारी लाल अग्रवाल, श्री नटवर लाल, श्री संतोष कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के अलावा उद्यमीगण उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागांे के अधिकारियों को योजनाओं का क्रियान्वयन लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश
कार्यदायी संस्थाओं को निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित सयमसीमा में पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश
1 करोड़ रूपये से अधिक लागत वाली अनारम्भ परियोजनाओं को शुरू किए जाने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
प्रयागराज 30 सितम्बर।
मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल मंगलवार को मण्डलीय विकास कार्यों की ऑनलाइन माध्यम से समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभागांे के अधिकारियों को योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति लाये जाने एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित सयमसीमा में पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने मण्डल के सभी जनपदों के सम्बंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सोलर रूफटॉफ के इंस्टालेशन का कार्य तेजी से कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने निर्धारित मासिक लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित किए जाने हेतु वेण्डरों को भी सक्रिय किए जाने के लिए निर्देशित किया है। जनपद प्रतापगढ़ व कौशाम्बी की प्रगति धीमी पाये जाने पर उन्होंने इसमें तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने अपूर्ण आवासों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश जनपदों के सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जहां पर कार्य पूर्ण होने के बारे में बताया गया है, वहां पर सभी मजरों में अनिवार्य रूप से पानी की सप्लाई सुनिश्चित हो। उन्होंने मण्डल के सभी जनपदों के अधिकारियों को फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाये जाने का निर्देश दिया है। मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थिंयों की उपस्थिति में प्रयागराज की प्रगति कम पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने इसमें सुधार करते हुए बढ़ाये जाने के निर्देश दिए है। शादी अनुदान योजना में जनपद कौशाम्बी एवं प्रतापगढ़ की प्रगति कम पाये जाने पर उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। मत्स्य उत्पादन में जनपद प्रतापगढ़ की प्रगति ठीक न पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने सहायक निदेशक मत्स्य को जनपद का प्रत्येक शुक्रवार को भ्रमण करते हुए इसमें तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही साथ मण्डलायुक्त ने सभी मण्डलीय अधिकारियों को नियमित अंतराल पर मण्डल के जनपदों में भ्रमण करते हुए योजनाओं की समीक्षा करने एवं सम्बंधित जिलाधिकारियों से मिलकर उन्हें प्रगति से अनिवार्य रूप से अवगत कराये जाने का निर्देश दिया है। ग्रामीण स्टेडियम एवं जिम के निर्माण में जनपद फतेहपुर की प्रगति कम पाये जाने पर इसमें तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्माणाधीन सेतुओं एवं नई सड़कों के निर्माण कार्य को भी निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा में जनपद फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ की प्रगति खराब पाये जाने पर इसमें लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है।
समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त ने 1 करोड़ रूपये की लागत से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जो कार्य अभी तक शुरू नहीं हुए है, उनसे सम्बंधित आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कार्य को प्रारम्भ कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो भी निर्माणाधीन कार्य है उनको गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करायें। मण्डलायुक्त ने जनपद प्रतापगढ़ के डेरवा में एनजीओ के माध्यम से चलायी जा रही गौशाला का निरीक्षण करते हुए वहां सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है।
इस अवसर पर सभी जिलो के जिलाधिकारी एवं सभी सम्बंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारी ऑनलाइन माध्सम से बैठक में उपस्थित रहे।

