मा० सांसद एवं मा० विधायक खेल स्पर्धा के आयोजन हेतु गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक संपन्न
मा० सांसद खेल स्पर्धा एवं मा० विधायक खेल स्पर्धा के आयोजन हेतु गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक माननीय विधायक कोराव श्री राजमणि कोल एवं श्रीमती हर्षिका सिंह, मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में गुरुवार को संगम सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में श्री राजमणि कोल जी मा० विधायक कोरांव एवं मा० विधायकगण के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री पी०एन०सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज, श्री देवव्रत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रयागराज, श्री प्रेम कुमार, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी, प्रयागराज, श्री आर०एस०बेदी, संयोजक मण्डलीय ओलम्पिक संघ प्रयागराज एवं अन्तराष्ट्रीय खिलाडी, श्री देवी प्रसाद, उप क्रीडाधिकारी, श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह, एथलेटिक्स प्रशिक्षक, संजय कुमार गुप्ता, जूडो प्रशिक्षक, श्री राहुल कुमार मौर्य, व्यायाम प्रशिक्षक, प्रयागराज के साथ ही साथ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम श्री गुलशन शर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी, प्रयागराज एवं श्री प्रेम कुमार, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी, प्रयागराज ने खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तार से समिति को अवगत कराया गया। समिति द्वारा आयोजन के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। समिति द्वारा निर्देश प्रदान किया गया कि सभी नोडल अधिकारी/ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अपने विधानसभा के मा० विधायकगण से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर खेल विधाओं के आयोजन, खेल स्थल एवं तिथि निर्धारित कराई जाए। प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न आयु वर्ग सब जूनियर, जूनियर वर्ग, एवं सीनियर वर्ग में बालक/पुरूष एवं बालिका/महिला की कराई जाएगी। इस प्रतियोगिता में 08 खेल विधाओं का आयोजन एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी, फुटबॉल, जूडो, बैडमिन्टन, भारोत्तोलन एवं कुश्ती होगा। समिति द्वारा यह भी निर्देश प्रदान किया गया कि सभी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अपने 2 विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें और युवा साथी पोर्टल पर खिलाडियों का अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। विकासखण्ड मुख्यालय पर इसके लिए हेल्प डेस्क की भी स्थापना कराते हुए पंजीकरण कराया जाय जिससे अधिक से अधिक खिलाडियों को खेल प्रतियोगिता में साथी पोटल लिंक:-कर सके। युवा https://www.yuvasathi.in/sports-registration पर पंजीकरण कराया प्रतिभाग जाए।
(गुलशन शर्मा) जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रयागराज