जिला पंचायत से नाला निर्माण के किए गए मांग को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष से मिले युवा उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष
बीते 4 अगस्त 2025 को युवा उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा जिला पंचायत कार्यालय महाराजगंज पहुंचकर जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी से मिलकर कोल्हुई में लोटन रोड (राज्य मार्ग 129) पर नाला निर्माण का मांग एक ज्ञापन सौंपकर किया था। जिसके उपरांत किए गए मांग पर 11 अगस्त 2025 को जिला पंचायत के अवर अभियंता रफीउल्लाह खान मौके पर पहुंचकर युवा उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष प्रिन्स जायसवाल एवं उद्योग व्यापार मंडल के तमाम पदाधिकारीयो के साथ मिलकर सर्वे किया था। सर्वे करने के बाद अवर अभियंता रफ़ीउलाह खान ने जिला पंचायत को अपनी सर्वे रिपोर्ट प्रेषित की प्रेषित रिपोर्ट के बाद जिला पंचायत द्वारा 400 मीटर आर सी सी ढक्कन युक्त नाला निर्माण के लिए कार्य योजना में डाला गया था। कार्य योजना में डाले जाने के बाद उसका स्टीमेट भी बनाया गया। जिसको लेकर आज जिला पंचायत के अध्यक्ष रविकांत पटेल से युवा उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष प्रिन्स जायसवाल वह युवा उद्योग व्यापार मंडल कोल्हुई हरिओम चौरसिया ने मिलकर वार्ता किया जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल जी ने बताया कि उक्त कोल्हुई लोटन रोड (राज्य मार्ग 129) पर 400 मी नाला निर्माण की स्वीकृति हो चुकी है इसी माह के अंत तक उसका टेंडर भी हो जाएगा एवं अगले माह से उसे पर आर सी सी ढक्कन युक्त एक मीटर चौड़ा एक मीटर गहरा वह 400 मीटर लंबा नाली का निर्माण होगा। उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष प्रिन्स जायसवाल ने बताया कि हम लगातार कई बार जिला पंचायत कार्यालय आकर इस पर लगे हुए थे इसी संदर्भ में आज जिला पंचायत अध्यक्ष से मुलाकात कर वार्ता की जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा अंतिम रूप में प्रक्रिया चल रही है। प्रिन्स जायसवाल ने बताया कि जिसके लिए हमने जिला पंचायत अध्यक्ष का हृदय की अनंत गहराइयों से आभार प्रकट किया।