जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न

 


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न


जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक दिनांक 16.10.2025 को जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जनपद में सड़क दुर्घटना माह सितम्बर, 2024 में 80 की तुलना में माह सितम्बर, 2025 में 94 दुर्घटना हुई। सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि परिलक्षित हुई। आगामी माह में सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कमी लाये जानें के निर्देश दिये गये। एसीपी0, ट्रैफिक को निर्देशित किया कि स्थलीय निरीक्षणोपरान्त पत्थर गिरजा घर के सामने (धरना स्थल) महाकुम्भ के दौरान रखे गये बोल्डर को हटाकर पैदल यात्रियों के लिए खोले जानें के सम्बंध में वैधानिक निर्णय लेते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाय। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि रोड सेफ्टी से सम्बंधित बिन्दुओं यथा जिला यान परिवहन समिति, रोड सेफ्टी क्लबों एवं जागरूकता से सम्बंधित सूचनाओं को ससमय उपलब्ध करायें जिससे कि संकलित सूचना प्रस्तुत की जा सके। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि फस्ट रिस्पांडर के तौर पर प्रशिक्षित किये जानें हेतु 25-30 मास्टर ट्रेनरों की सूची उपलब्ध करायी जायं जिससे कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा फस्ट रिस्पांडर एवं सी0पी0आर0 आदि के सम्बंध में ट्रेनिंग दी जा सके। एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि एम्बुलेंस की उपलब्धता के आधार पर सम्बंधित थानों को सूची उपलब्ध करायी जाय, जिससे कि कम से कम समय में समुचित इलाज घायलों/आहतों को दिया जा सके। अधिशासी अभियन्ता, प्रयागराज विकास प्राधिकरण एवं अधिशासी अभियन्ता, नगर-निगम को निर्देशित किया गया पत्रिका चौराहे पर एवं चर्चलेन चौराहा एसटीएस स्कूल के पास गड्ढे हो गये है, जिसे तत्काल गड्ढामुक्त कर दिया जाय एवं शहरी क्षेत्र के मार्गों को सुगम यातायात के दृष्टिगत गड्ढामुक्त रखा जाय। एनएचएआई एवं एनएच लैप्रोसी चौराहे पर फुट ओवर ब्रिज बनाये जानें हेतु संयुक्त सर्वेक्षण कर भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय। उपस्थित परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि डंकन ड्राइविंग एवं अंडरऐज ड्राइविंग, मॉडीफाइड साइलेंसर तथा प्रेशर हॉर्न लगे होने की दशा में सघन प्रवर्तन की कार्यवाही की जाय। आईटीएस द्वारा किये चालान को प्रतिमाह के चक्र के अनुसार एस0ओ0पी0 पर सूचना उपलब्ध करायी जाय।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वृहद दुर्घटनाओं के दृष्टिगत शहर से जानें वाले विभिन्न राष्ट्रीय मार्गों के नजदीक ट्रामा सेंटरों व प्राइवेट तथा सरकारी हास्पिटल की मैपिंग कर क्रियाशील रखा जाय। जनपद में एम्बुलेंस 108 की पर्याप्त उपलब्धता के लिए मांग-पत्र हेतु जिलाधिकारी महोदय की तरफ से एक पत्र सम्बंधित को प्रेषित किया जाय। सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु विद्यालयों एवं सावर्जनिक स्थलों पर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाय। उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बैठक में उठाये गये बिन्दुओं पर शत-प्रतिशत अनुपालन आख्या ससमय उपलब्ध करायी जाय।


जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निम्नलिखित अधिकारियों/सदस्यों ने प्रतिभाग किया:- श्री सत्य मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (नगर), प्रयागराज, श्री सुरेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियन्ता, नि0खं0-4(कु0मे0), लो0नि0वि0, प्रयागराज, श्री राजीव यादव, एसीपी ट्रैफिक, प्रयागराज, श्री नवीन कुमार शर्मा, अधिशासी अभियन्ता, नि0खं0-3, लो0नि0वि0, प्रयागराज, श्री देवब्रत सिंह, बेशिक शिक्षा अधिकारी, प्रयागराज, डॉ0 बीएस यादव, सह जिला विद्यालय निरीक्षक, माध्यमिक शिक्षा, प्रयागराज, श्री दम्बर सिंह, सहायक अभियन्ता, नगर-निगम, प्रयागराज, श्री राजीव कुमार एवं श्री आन्नद राव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रयागराज, श्री देवेन्द्र कुमार सिंह, एआरएम, रोडवेज, प्रयागराज, श्री मोहम्मद अरशद, सहायक अभियन्ता/प्रतिनिधि सचिव/सदस्य, जिला सड़क सुरक्षा समिति, प्रयागराज, श्री विशाल सेठ, सहायक अभियन्ता, रा0मा0 खण्ड, लो0नि0वि0, प्रयागराज, श्री के0के0 सिंह, सहायक अभियन्ता, सिंचाई विभाग, बेलन कैनाल, प्रखण्ड, प्रयागराज, श्री ज्योति प्रकाश सोनकर, सहायक अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2 (प्र0प0), लो0नि0वि0, प्रयागराज, श्री निकुंज तिवारी, सहायक अभियन्ता, पीआईयू मोर्थ, प्रयागराज, श्री सुजीत कुमार सोनी, एनएचएआई, पीआईयू, प्रयागराज। श्री राम सागर एवं श्री मिथिलेश कुमार सिंह, पी0टी0ओ0, परिवहन विभाग, प्रयागराज, डा0 संजय बरनवाल, सहायक चिकित्साधिकारी, प्रयागराज, श्री अमित कुमार, यातायात निरीक्षक, प्रयागराज, श्री मनीष कोहली, नेशनल इंश्योरेंश, प्रयगराज, श्री रघुनाथ द्विवेदी, उपाध्यक्ष टैम्पो टैक्सी यूनियन, प्रयागराज, श्री विनोद चन्द्र दुबे, अध्यक्ष एवं श्री रमाकान्त रावत, महामंत्री, टेम्पो टैक्सी यूनियिन एवं अन्य उपस्थित अधिकारीगण।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies