प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर थाना क्षेत्र के मनियर कस्बे में वार्ड नंबर 4 में संतोष उपाध्याय के घर के पास चबूतरे पर लगा ट्रांसफार्मर खतरे को दावत दे रहा है। यह ट्रांसफार्मर का चबूतरा बहुत कम ऊंचाई का है। जिससे मवेशियों एवं बच्चों को इसके चपेटे में आने की संभावना बना हुआ है। कभी भी यहां खतरा उत्पन्न हो सकता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर लगे चबूतरे को चारों तरफ से कंटीले तार से घेरा बंदी करने की आवश्यकता है। ताकि कोई बच्चा या मवेशी इसके चपेट में न आए, नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत हम लोग बिजली विभाग के जे ई से कर चुके हैं। जिन्होंने इसको चारों तरफ से घेरवा कर सुरक्षित करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक उसको तार से नहीं घेरा गया है। जिससे कभी भी घटना घट सकती है। क्षेत्र के रहने वाले चुन्नू उपाध्याय,संतोष उपाध्याय, अखिलेश ठाकुर,दीपक गोंड़ सहित आदि लोगों ने ट्रांसफार्मर को घेरवाने की गुहार लगाई है।