प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) बैरिया क्षेत्र में शुक्रवार की रात से हो रही भारी बारिश ने अधिसिझुआ गांव में तबाही मचा दी है। लगातार हो रही बारिश से गांव के करीब 50 घरों में पानी घुस गया है। लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बताया कि जलभराव के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसी तरह आज भोजन की व्यवस्था की गई है, लेकिन आगे की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने तहसील प्रशासन से गांव में पानी निकासी की व्यवस्था कराने और प्रभावित परिवारों के लिए खान-पान की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है।