प्रयागराज: सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभिया के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

प्रयागराज: सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभिया के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 


प्रयागराज: सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभिया के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का किया गया आयोजन


जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों से एकत्रित सिंगल यूज प्लास्टिक से भरी हुई गाड़ियों को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट्स की ओर हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


गांधी जयंती के अवसर पर आज विकास भवन, प्रयागराज में “सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान” के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज, श्री मनीष कुमार वर्मा ने ग्राम पंचायतों से एकत्रित सिंगल यूज प्लास्टिक से भरी हुई गाड़ियों को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट्स की ओर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  

अभियान के तहत, प्रारंभिक चरण में 11 विकास खण्डों की 486 ग्रामपंचायतों से कुल 4072 किलोग्राम सिंगल यूज्ड प्लास्टिक संकलित कर जनपद मुख्यालय विकास भवन पर वाहन के माध्यम से इकठ्ठा किया गया। इसके अतिरिक्त, अवशेष 12 विकास खण्डों की 645 ग्रामपंचायतों से भी 4816 किलोग्राम सिंगल यूज्ड प्लास्टिक को एकत्रित कर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट में सेग्रीग्रेट करने हेतु भेजा गया।  

कुल मिलाकर, अभी तक जनपद की 1131 ग्रामपंचायतों से 8888 किलोग्राम सिंगल यूज्ड प्लास्टिक सफलतापूर्वक एकत्रित कर वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट को सौंपा गया है।

जिलाधिकारी प्रयागराज ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक न केवल पर्यावरण के लिए घातक है, बल्कि जल स्रोतों, स्वच्छता तथा मानव एवं पशुधन के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करता है। उन्होंने बताया कि माइक्रोप्लास्टिक भोजन के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर स्वास्थ्य को हानि पहुँचाते हैं, साथ ही पशुधन पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। अतः सभी नागरिकों का दायित्व है कि वे इसके उपयोग से बचें और प्लास्टिक मुक्त समाज की दिशा में योगदान दें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विकास भवन में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा आह्वान किया कि इस शपथ को केवल औपचारिकता न मानकर जन-जन तक पहुँचाया जाए। तत्पश्चात उन्होंने स्वयं झाड़ू लगाकर महात्मा गांधी जी द्वारा दिए गए स्वच्छता के संदेश तथा भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” पहल को भी प्रोत्साहित किया गया, जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयकगण, पंचायती राज विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संयोजन जिला पंचायत राज अधिकारी प्रयागराज, डरविशंकर द्विवेदी के तत्वावधान में किया गया। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों को धरातल पर पूर्ण निष्ठा से क्रियान्वित किया जाएगा।

यह कार्यक्रम 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक चलाए गए “स्वच्छता ही सेवा – स्वच्छोत्सव” अभियान के समापन अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें जनपद स्तर पर व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित की गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies