प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) शहर के चौक क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक बड़ी बर्तन की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरी दुकान जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार
आग पर काबू पाने के लिए बलिया शहर के साथ-साथ विभिन्न तहसीलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ बुलाई गईं। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई थी। घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन और सैकड़ों स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 9 बजे तक बर्तन दुकान में लगी आग पर अब तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग को काबू किया,परन्तु तबतक सबकुछ आग के गाल में समा गया।