प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया/गोरखपुर(यूपी), 04 अक्टूबर, 2025: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल अंतर्गत विभिन्न रेल खण्डों पर अत्यधिक वर्षा तथा जल भराव के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है। जिसके कारण संरक्षा के दृष्टिगत निम्नलिखित गाड़ियों को विभिन्न स्टेशन पर नियंत्रित कर चलाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 3/4 अक्टूबर को अत्यधिक वर्षा होने के कारण बलिया छपरा के मध्य रेल पटरी के नीचे की जमीन धंस गई है। जिस कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है।बताया जाता है कि पटरियों पर काम तेजी से चल रहा है। कार्य पूर्ण होने तक इस रूट की सभी ट्रेनों को डायवर्ड कर...
छपरा-औंड़िहार अप रेल खण्ड पर -
- 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस
- 15111 छपरा-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस
औंड़िहार-छपरा डाउन रेल खण्ड पर -
- 15084 फरुखाबाद-छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस
- 55140 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी
- 04090 आनन्द विहार टर्मिनल-पटना विशेष गाड़ी
- 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस
इसके अतिरिक्त गोरखपुर छावनी-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर छावनी अप एवं डाउन रेल खण्ड तथा औंड़िहार-भटनी रेल खण्ड पर संरक्षा के दृष्टिगत गाड़ियों को नियंत्रित कर चलाया जा रहा है। मण्डल के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को जन संबोधन प्रणाली के माध्यम से लगातार अवगत कराया जा रहा है, तथा रेल यात्रियों को खाने-पीने का समान वितरित किया जा रहा है।