प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) थाना बैरिया क्षेत्र में 01वर्ष के बच्चे को जान से मारने के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार O5 अक्टूबर 25 को बैरिया थाना पर आवेदिका रिना तिवारी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें ये आरोप लगाया गया है कि उनके पुत्र किनू (O1 वर्ष) को उनके पति रूपेश तिवारी द्वारा जान से मारने का दुशाहस किया गया है। बताया जाता है कि घायल बच्चे को इलाज के लिए ले जाते समय मृत्यु हो गई। प्राप्त तहरीर पर तत्काल बैरिया क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैशी ने मीडिया को उक्त जानकारी दी गई। स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कारवाही प्रचलित हैं। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है ।