रामनगर, मेजा, प्रयागराज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ डॉ चंद्रशेखर गुप्ता ने कर्मचारियों के साथ किया। डॉ चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि यह अभियान 5अक्टूबर2025 से 31अक्टूबर2025 तक लगातार चलेगा जिसमें स्वास्थ्य कर्मी घर-घर दस्तक देकर लोगों को जागरूक करेंगे की लोग मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करे। डॉक्टर चंद्रशेखर गुप्ता ने सभी लोगों से अपील किया कि यदि घर के आसपास कोई गड्ढा है तो उसमें मिट्टी भर दें और अपने आसपास साफ सुथरा रखें। साथ ही यदि किसी को कोई भी स्वास्थ्य समस्या होती है तो तत्काल अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करके चिकित्सक से परामर्श लेकर चिकित्सीय लाभ ले और जल्द स्वस्थ हो। पानी को कहीं पर जमा न होने दें, स्वच्छ पानी का ही उपयोग करें ,खाने से पहले और शौच के बाद हाथ साबुन से धुले ।
कार्यक्रम में HEO सी एस वर्मा, फार्मासिस्ट नीरज,आई डी एस पी ऑपरेटर शुभम पांडे , आशासंगिनी मिथलेश,वंदना,विमला, रामसीला,गुड़िया, बेगम,स्वेता ,चिंता, शीला, सुशीला ,शिवलली आदि एवं सम्मानित क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।