प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) अत्यंत दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नसीराबाद निवासी मनोहर पांडे BSF में कार्यरत थे, की लंबी बीमारी की वजह से मौत हो गई। जैसे ही ये खबर उनकी मां को लगी। ये सदमा उनसे सहा न गया। उन्होंने भी पुत्र के वियोग में अपनी जान दे दी।
जिनका अंतिम संस्कार सागरपाली के सेमरा घाट पर गार्ड ऑफ आर्नर के साथ किया गया। परिजनों में पसरा है सन्नाटा। मां का बेटे के प्रति इतना गहरा लगाव को देख सभी की आँखें नम थीं।