प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) रामनवमी के दिन बुधवार को करीब 12.30 बजे मनियर कस्बे में दुखद घटना हो गई। विद्युत तार जोड़ते समय एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मनियर कस्बे के सदर बाजार शक्ति कतरा की है। घटना के विषय में बताया जा रहा है कि मंटू तुरहा 25 वर्ष पुत्र राजेंद्र तुरहा निवासी पटवा टोला वार्ड नंबर 2 मनियर थाना मनियर जनपद बलिया टेंट का काम करता है। वह मनियर हॉस्पिटल के पास एक मैरिज हॉल में टेंट का कार्य कर रहा था कि घर खाना खाने जा रहा था। उसी समय एक व्यक्ति ने उससे विद्युत तार दुकान में जोड़ने के लिए शक्ति कटरा सदर बाजार में कहा। वह शक्ति कटरा में सीढ़ी पर चढ़कर विद्युत तार जोड़ रहा था कि अचानक विद्युत तार में आई करंट से वह सीढ़ी से नीचे गिर गया। नीचे गिरने के बाद वह छटपटाने लगा। बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर मौजूद लोग यह घटना देखकर भाग खड़े हुए। इसके बाद उसके घर के लोग पहुंचे। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले गए, जहां उसे मृत्यु घोषित कर दिया। घटना का समाचार पाकर पूर्व विधायक भगवान पाठक, पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता,पूर्व चेयरमैन भीम गुप्ता सहित अनेकों लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। पत्नी रंभा,माता कलावती,भाई बबलू सहित पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतका की एक लड़की सोनम एक वर्ष की है। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी गर्भवती भी है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
