मेजा: मेजा में बुधवार शाम दुर्गा पंडाल में हवन-आरती के दौरान अचानक हुई बारिश से कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न हो गया। तेज बारिश के कारण भक्तों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा और भंडारे के प्रसाद वितरण में भी देरी हुई। हालांकि, बारिश रुकने के बाद देर रात तक प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।यह घटना मेजारोड रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर स्थापित दुर्गा पंडाल में हुई। बुधवार शाम को हवन-पूजन का कार्यक्रम देर से शुरू हुआ, लेकिन एक बार शुरू होने के बाद यह कई घंटों तक चला। हवन-पूजन के बाद जब आरती शुरू हुई, तभी अचानक बारिश होने लगी। दुर्गा पंडाल में बारिश के कारण बिजली के करंट फैलने का खतरा बढ़ गया, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कमेटी के सदस्यों ने तुरंत व्यवस्थाएं दुरुस्त कीं, जिसके बाद हवन देर से दोबारा शुरू हो सका। बारिश के कारण आयोजकों को आशंका थी कि प्रसाद लेने वाले भक्तों की संख्या कम होगी। हालांकि, जब महाप्रसाद का वितरण शुरू हुआ, तो श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जो देर रात तक प्रसाद ग्रहण करती रही। कमेटी के सदस्यों ने सुनिश्चित किया कि कोई भी भक्त बिना प्रसाद के वापस न जाए और उन्होंने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। आरती के दौरान कई भक्त छाता लिए हुए थे, लेकिन करंट के खतरे के बावजूद वे महाप्रसाद के लिए डटे रहे।कार्यक्रम की सफलता पर जय भवानी कमेटी के सदस्यों ने मां के जयकारे लगाए।
