प्रयागराज: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा (PET) को सकुशल, नकलविहीन व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया आयोजित
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 06 एवं 07 सितम्बर को आयोजित होने वाली प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा (PET) को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सकुशल, नकलविहीन व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी व संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की सुचिता में किसी भी प्रकार का व्यवधान डालने वालो के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कहीं भी परीक्षा की शुचिता पर प्रभाव डालने से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत पायी गयी तो ऐसे लोगो को विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा है कि परीक्षा सम्पन्न कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार एवं कटिबद्ध है। परीक्षा की शुचिता पर प्रभाव डालने का प्रयास करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।