जिलाधिकारी के द्वारा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार के द्वारा घटाई गयी जीएसटी दर का लाभ किस प्रकार उपभोक्ताओं को मिल सके, पर विस्तार से की गयी चर्चा
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

जिलाधिकारी के द्वारा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार के द्वारा घटाई गयी जीएसटी दर का लाभ किस प्रकार उपभोक्ताओं को मिल सके, पर विस्तार से की गयी चर्चा

 


जिलाधिकारी के द्वारा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार के द्वारा घटाई गयी जीएसटी दर का लाभ किस प्रकार उपभोक्ताओं को मिल सके, पर विस्तार से की गयी चर्चा


*बैठक में व्यापारियों द्वारा उठाई गई जिज्ञासाओं का किया गया सम्यक निस्तारण*


*सभी उत्पादों को जीएसटी की निर्धारित नई दरों पर ही बेंचे व्यापारी*


*व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं को जीएसटी की दरों में परिवर्तन एवं सुधारों के बारे में जानकारी हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश*


*जीएसटी टैक्स रेट में कमी का लाभ उपभोक्ताओं को मिले, इसके लिए व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा*


      जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जीएसटी की दरों में किए गए व्यापक परिवर्तन से जिले के व्यापारी बंधुओं एवं आमजनमानस को होने वाले लाभों से अवगत कराने हेतु जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिले के सम्मानित विभिन्न व्यापार मण्डलों के पदाधिकारी एवं राज्य कर विभाग के उच्चाधिकारी/अधिकारी उपस्थित रहे।


बैठक में जिलाधिकारी ने बताया गया कि भारत सरकार द्वारा दिनांक 01.07.2017 को लागू जी०एस०टी० में विभिन्न जी०एस०टी० की दरों (5, 12, 18 एवं 28 प्रतिशत) में 12 एवं 28 प्रतिशत के स्लैब को पूर्णतया समाप्त कर दिया गया है तथा अब केवल मुख्यतः दो दरों 5 प्रतिशत एवं 18 प्रतिशत पर ही कर के स्लैब रखे गए है। इससे आम जनमानस को राहत मिलने के साथ-साथ व्यापारियों के व्यापार पर भी अधिक बिक्री होने के कारण सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा तथा यह भी कहा गया कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में आने वाले ग्राहकों को जी०एस०टी० से होने वाले लाभों से भी अवगत करायें। बैठक के दौरान व्यापारियों द्वारा उठाई गई जिज्ञासाओं का सम्यक निस्तारण किया गया। व्यापारियों को स्पष्ट रूप से बताया गया कि 22 सितम्बर से पूर्व के रखे स्टाक पर नियमानुसार उनको आई०टी०सी० का अपने कर दायित्व को चुकाने में पूर्ववत् करते रहेंगे। समाधान व्यापारियों को पूर्ववत् एक प्रतिशत की दर से ही नियमानुसार कर देना होगा। होटल व्यवसाय के सम्बंध में घटे रेट का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने का आह्वाहन किया गया, ताकि पर्यटक सहित आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके।


     इस दौरान बैठक में श्री राणा चावला, अध्यक्ष प्रयाग व्यापार मण्डल, अवंतिका टण्डन जिला अध्यक्ष जिला महिला व्यापार मण्डल प्रयागराज, पल्लवी अरोड़ा महासचिव जिला महिला व्यापार मण्डल प्रयागराज, श्री राजीवकृष्ण श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव उ०प्र० उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल प्रयागराज, श्री विक्रमजीत सिंह भदौरिया अधिवक्ता, श्री हरजिन्दर सिंह, अध्यक्ष प्रयागराज होटल एण्ड रेस्टोरेंट ऑनर्स एसोसिएशन, श्री सुशांत केसरवानी जिलाध्यक्ष प्रयागराज व्यापार मण्डल, श्री ओम प्रकाश गुप्ता अध्यक्ष/महामंत्री फाफामऊ व्यापार मण्डल, श्री अच्छेलाल विश्वकर्मा संयुक्त आयुक्त, श्री विधुशेखर पाण्डेय, उपायुक्त, श्री संजय कुमार, उपायुक्त एवं अन्य सम्मानित व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies