मऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

मऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण



लखनऊ: 05 सितम्बर, 2025

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जुलाई, 2025 के आधार पर 356-मऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु घोषित कार्यक्रमानुसार नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 02 सितम्बर 2025 को मऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदेय स्थलों पर किया जा चुका है। मऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित सभी मतदाता अपना नाम प्रकाशित आलेख्य नामावली में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ की वेबसाइट (ceouttarpradesh.nic.in) पर देख सकते हैं तथा जो व्यक्ति अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 को या उससे पूर्व अर्ह हो चुके हैं और उनका नाम किसी कारणवश प्रकाशित आलेख्य नामावली में अभी शामिल नही हो पाया है, तो निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने हेतु अपना आवेदन कर सकते हैं।


उन्होंने बताया कि 356-मऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दावे और आपत्तियां 17 सितम्बर, 2025 तक प्राप्त की जाएंगी।

दावे और आपत्तियों की साप्ताहिक सूची जिला निर्वाचन अधिकारी, मऊ की वेबसाइट (mau.nic.in) पर उपलब्ध रहेगी एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ की वेबसाइट (ceouttarpradesh.nic.in) पर भी जनसामान्य के लिए उपलब्ध रहेगी।

356-मऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची में यदि किसी मतदाता का नाम नहीं है तो वह अपना नाम ऑनलाइन माध्यम यथा- voters.eci.gov.in या Voter Helpline App अथवा ऑफलाइन माध्यम यथा-बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, मतदाता पंजीकरण केन्द्र इत्यादि से सम्मिलित करा सकते है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies