प्रयागराज:पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक के पास से गड़ासा बरामद, प्रयागराज में डीसीपी नगर के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत एयरपोर्ट थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को 31 अगस्त 2025 को असरावल कला गांव के पास बंजर खेत से पकड़ा गया। मुख्य आरोपी मोहम्मद अयान (19) के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया लोहे का गड़ासा बरामद हुआ है। अन्य गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद शहबान उर्फ शनि (32), मोहम्मद फिरोज (49), मोहम्मद अफरोज उर्फ रेनू (40), मोहम्मद उमर (19) और गुलबहार (28) शामिल हैं। सभी आरोपी असरावल कला गांव के रहने वाले हैं। मामला थाना एयरपोर्ट में पंजीकृत मुकदमा संख्या 144/2025 से जुड़ा है, जिसमें धारा 191(2)/115(2)/109(1)/352/351(2) बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई कर रही है।