प्रयागराज: विश्व स्वच्छता दिवस पर वृहद घाट पर स्वच्छता अभियान का आयोजन स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज विश्व स्वच्छता दिवस* के अवसर पर जिला गंगा समिति प्रयागराज, नगर निगम, गंगा टास्क फोर्स तथा स्वच्छ कर्मियों के सहयोग से सरस्वती घाट पर जन-जागरूकता एवं वृहद साफ-सफाई अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारी संजय ममगई, जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह, सूबेदार बलराम एवं आईसी हेड कृष्णा कुमार मौर्य उपस्थित रहे।अभियान के दौरान सभी संस्थानों की टीमों द्वारा घाट पर फैले कूड़ा-कचरा, प्लास्टिक, पॉलीथिन आदि को एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया। सफाई के दौरान स्वच्छ कर्मियों ने झाड़ू लगाकर सीढ़ियों, घाट व आसपास की झाड़ियों में फंसे कचरे को हटाया तथा प्लास्टिक को अलग करके उसका निपटान किया ।इस अवसर पर जोनल अधिकारी ने सफाई के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि स्वच्छ घाट न केवल गंगा और सरस्वती नदी के जल को प्रदूषण से बचाते हैं, बल्कि जलजनित रोगों की रोकथाम, जैव विविधता के संरक्षण और धार्मिक व पर्यटन महत्व को बनाए रखने के लिए भी आवश्यक हैं। डीपीओ एशा सिंह ने कहा स्वच्छता ही सेवा अभियान द्वारा लोगों को संदेश दिया गया कि वे कूड़ा-कचरा घाटों पर न फेंकें और प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करें ताकि गंगा और उसकी सहायक नदियों का सौंदर्य और स्वच्छता बनी रहे। अंत में कृष्णा मौर्या द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई कर कार्यक्रम का समापन किया गया।