‘‘सेवा पखवाड़ा अभियान’’ के अन्तर्गत दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिनांक 28.09.2025 को विकास खण्ड मेजा, प्रयागराज के परिसर में श्री राजेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, यमुनापार प्रयागराज, की अध्यक्षता में श्री नीरज त्रिपाठी जी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, के कर कमलो से अस्थिबाधित दिव्यांगजनों को 44 ट्राइसाईकिल का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गो को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें सशक्त एवं आत्म निर्भर बनाना है।
इस अवसर पर माननीय ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री गंगाप्रसाद मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी, मेजा श्री अमित सिंह, ए0डी0ओ0 समाज कल्याण श्री सुशान्तु पाण्डेय, जिला महामंत्री, श्री पुष्पराज पटेल, जिला उपाध्यक्ष, श्री राजेश्वर तिवारी, श्री सन्तोष त्रिपाठी, श्री जयसिंह पटेल, जिलामंत्री श्री राजेश धनकड़, श्री नाथू गुप्ता, श्री प्रचण्ड शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष श्री शैलेश पाण्डेय, सुब्बा लाल प्रजापति आशीष पटेल, मण्डल मेजा उपाध्यक्ष, श्री हिमांशु शुक्ला, सिरसा मण्डल प्रभारी, श्री अमरेश तिवारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष, श्री सुधाकर पाण्डेय, कार्यालय मंत्री श्री मनोज गुप्ता, आई0टी0 सेल श्री सतीश विश्वकर्मा, एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से श्री संदीप कुमार शुक्ला, श्री संजय कुमार, श्री आशीष वर्मा, आदि उपस्थित रहे।

