प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर को डॉ० उमेश चंद,नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल के नेतृत्व में ज्ञापन दी गई है कि सिकंदरपुर में ट्रॉफिक इंस्पेक्टर (टी.आई.सी.) के द्वारा किया जा रहा अनुचित चालान के संदर्भ में रिश्का चालकों व ठेले वालों के साथ साथ नगर पंचायत सिकंदरपुर के गणमान्य सम्मानित व्यक्तियों में रोष व्याप्त है। उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर को दिए गए ज्ञापन में, टी.आई.सी. सिकंदरपुर द्वारा गरीब लोगों का दस,दस हजार रुपए तक का चालान कर रोजी रोटी छीना जा रहा है। जबकि गरीब मजलूमों का जीवन यापन का यही मात्र साधन था। डॉक्टर उमेश चंद गुप्ता ने दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि टी.आई.सी. द्वारा गरीब बेरोजगार,मजलूमों का चालान कर के भुखमरी के कागार पर ला खड़ा किया गया है। जबकि इन गरीबों का जीवन यापन का एक मात्र यही जरिया है। ये लोग करे तो क्या करे।
नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉक्टर उमेश चंद ने उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर से ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया है कि मामले की तत्काल जांच कर गरीबों के राहत के साथ साथ संबंधित अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई किया जाए।