गोंडा। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) समर्थित प्रत्याशियों ने चार में से तीन पदों पर ऐतिहासिक विजय हासिल की। इस सफलता से उत्साहित होकर शुक्रवार को गोंडा स्थित एल.बी.एस. पी.जी. कॉलेज में प्राचार्य रवीन्द्र कुमार पांडेय सहित अनेक छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर जीत की खुशी साझा की। मौके पर एबीवीपी गोंडा विभाग संयोजक आदर्श तिवारी ‘आज़ाद’ ने संगठन की कार्यशैली और देशभर में छात्रहित में किए जा रहे सतत प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह विजय छात्र हितों और राष्ट्रवादी विचारधारा की मज़बूती का प्रतीक है। जीत की इस खुशी में छात्रों ने आतिशबाज़ी कर उल्लास व्यक्त किया और कॉलेज परिसर जोश-उत्साह से गूंज उठा। इस अवसर पर जिला संयोजक मनीष कनौजिया, सहसंयोजक सूरज चतुर्वेदी, संगठन मंत्री हरिओम, नगर मंत्री अमरेश प्रजापति, अजय पांडेय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।