प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नवका ब्रह्म बाबा व बुढ़वा बाबा के स्थान पर करीब एक पखवाड़ा तक लगने वाले मेले में दुर दुर से आने वाले भक्तो के लिए, सोमवार को मेले में सामाजिक चेतना समिति की ओर से श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों की सेवा हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिलासहकारी बैक बलिया के पुर्व अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।
उन्होंने कहा कि यह एक नेक कार्य है। इस मेले में दूर-दूर से आने वाले श्रृद्धाजंलुओ के तबीयत खराब होने पर इधर-उधर भटकता नहीं पड़ेगा और उनका इलाज सुविधाजनक से होगा। इस अवसर पर डॉ. संजय तिवारी,मदन सचेस,धर्मदास महंथ सचेस,मदन पाठक,शमशेर बहादुर सिंह (सभासद), लक्ष्मण पटेल (सभासद), छोटका राजभर (सभासद), अंजनि बाबा, एल.टी.सुनील सिंह, अभिनीत कुमार, राजीव कुमार, भवानी सिंह, रजनीश कुमार सचेस, नाजिर, मनोज उपाध्याय, सोनू सिंह सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।अतं में मुख्य अतिथि ने समिति के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे पुनीत कार्य समाज में सेवा भावना को बढ़ावा देते हैं। नर सेवा ही नारायण सेवा है। आप लोगों के प्रयास से समाज में अच्छा संदेश जाएगा। भविष्य में भी समाजहित के हर कार्य में मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा।