प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर थानान्तर्गत पुरूषोत्तम पट्टी गांव में रविवार की शाम को करन्ट की चपेट में आने से 62 वर्षीय किसान की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है जबकि सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पुरूषोत्तम पट्टी गांव निवासी किसान राजदेव राजभर पुत्र स्व.परशुराम राजभर शाम को अपने खेत पर गए थे। जहां उन्होंने पाया कि विद्युत तार खेत में पड़ा हुआ है। यह देख राजदेव तार को लपेटना शुरू कर दिया। तब तार में विद्युत का प्रवाह नहीं था। किंतु लपेटते समय अचानक उस में करंट आ गया। जिसकी चपेट में आ कर राजदेव बेहोश हो कर खेत में ही गिर गए। परिवार वाले जिंदगी की उम्मीद में राजदेव को इलाज हेतु तत्काल डाक्टर के पास ले गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक ने बताया कि शव को पंचनामा करने के बाद अंत परीक्षण हेतु मर्चरी हाउस बलिया भेज दिया गया है। मौके पर अपर जिला अधिकारी भी पहुंचे थे। देखा गया कि खेत में सिंचाई के लिए मोटर पंप लगा हुआ था।
