शिक्षण संस्थान छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति हेतु किये गये ऑनलाइन आवेदन पत्रों को तत्काल अग्रसारित करना सुनिश्चित करें
पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा (09-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 के छात्र/छात्राओं के 02 अक्टूबर, 2025 को छात्रवृत्ति का भुगतान किये जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा (09-10) में आज दिनांक 09.09.2025 तक 23028 छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनालाइन आवेदन पत्रों के सापेक्ष मात्र 4812 एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 के 18444 छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्रों के सापेक्ष मात्र 3078 छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्रों को शिक्षण संस्थाओं द्वारा अग्रसारित किया गया है, जो अत्यन्त न्यून है।
अतः जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि पात्र छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन किये गये आवेदन पत्रों को तत्काल अग्रसारित करना सुनिश्चित करें। यदि किसी शिक्षण संस्थान स्तर द्वारा पात्र छात्र/छात्राओं का आवेदन पत्र अग्रसारित न किये जाने के कारण छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित रह जाते है तो शिक्षण संस्थान के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कोमिल द्विवेदी ने दी है।
