प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी)/मुंबई (महाराष्ट्र) बराफात( ईद ए मिलादुन्नबी) का त्यौहार (महाराष्ट्र) मुंबई के कपरेट कुलाबा स्थित मदरसा गुलशन रजा तामील कुरान फेडरेशन द्वारा गाजे बाजा के साथ 8 सितंबर को धूमधाम से मनाया गया। मुंबई महाराष्ट्र के पत्रकार रमजान अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को दूरभाष के माध्यम से बताया कि जुलूस मदरसा से निकला जो गुलशन रजा मस्जिद कपरेट कुलाबा से ताज होटल होते हुए,गिरगांव चौपाटी मरीन ड्राइव में जाकर समापन हुआ। इसके बाद मस्जिद में नमाज पढ़ी गई।
आयोजक कर्ताओं में सैयद बुखारी साहब के दिशानिर्देशों में इस जुलूस को तामील किया गया। जिसमे आशिफ अहमद,हाफिज इंजमामुल हक,अल्तमस शेख,अबरार अहमद,जैद शेख,शाहिद अहमद,आहिल शेख, जीशान अबरार अहमद,जुनैद शेख,आरिफ शेख, हसनैन खान के साथ सैकड़ों लोगों ने शिरकत किया।