वाराणसी: कपसेठी थाना क्षेत्र के जम्मनपुर गांव में शुक्रवार की अपराह्न घर के पास नीम के पेड़ की डाली पर गमछे के सहारे इंद्रसेन राय उर्फ नीलू ने फंदे से लटक जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। फॉरेंसिक टीम ने छानबीन की है। आर्थिक तंगी और अवसाद में इंद्रसेन ने यह कदम उठाया।
पुलिस ने बताया कि इंद्रसेन के बचपन में ही माता-पिता मौत हो चुकी है। अविवाहित इंद्रसेन तीन भाईयों में सबसे छोटा था। दोनों भाई गोरखपुर और दिल्ली में नौकरी करते हैं। इंद्रसेन घर पर अकेले रहता था। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि दोपहर बाद इंद्रसेन अपने घर पहुंचा और घर के सामने नीम के पेड़ पर चढ़कर गमछे के सहारे लटक गया, जब तक आसपास के लोग पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने भी पुलिस से जानकारी ली। कपसेठी थानाध्यक्ष सधुवन राम गौतम ने बताया कि उसके दोनों भाईयों को सूचना दी गई है। किशोरी को अगवा मामले में केस दर्ज
किशोरी को बहला फुसलाकर अगवा मामले में शनिवार को आरोपी विकास के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पिता ने बताया कि 15 सितंबर की शाम 4 बजे 17 वर्षीय बेटी घर से बिन बताए कहीं चली गई। काफी खोजबीन के बाद मालूम चला कि ऑटो चालक विकास ने बेटी को अगवा किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिसकर्मी पर पिस्टल निकालकर धमकाने का आरोप
लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में शुक्रवार की शाम एक सिपाही पर 17 वर्षीय किशोर को पिस्टल निकालकर धमकाने का आरोप लगा है। आरोप है कि सिपाही ने किशोर को चौकी में ले जाकर मारा पीटा। कोटवा के रहने वाले पीड़ित आयुष ने बताया कि वह बहन को छितौनी स्थित काॅलेज लेकर घर लौट रहा था। तभी कोटवा चौकी के सिपाही ने बाइक रोक ली।
पूछताछ शुरू की तो बताया कि बहन है, लेकिन सिपाही मानने को तैयार नहीं हुए। जबरन चौकी ले जाने लगे और विरोध करने पर सिपाही ने कमर से पिस्टल निकालकर हाथ में ले लिया। चौकी ले गए और इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने पिटाई की और शाम को छोड़ दिया गया। थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने बताया कि पिस्टल की बात गलत है। मारपीट की घटना में किशोर से पूछताछ हुई है।
डीसीपी से मिले अधिवक्ता, कार्रवाई न होने पर आज करेंगे तहसील पर तालाबंदी
तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल से मुलाकात की। इस दौरान पत्रक सौंपा। अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील महामंत्री सुधीर कुमार सिंह से गांव में पहुंचे डायल-112 के पुलिसकर्मी ने अनुचति व्यवहार किया। इस दौरान शाम को हुई बैठक में तहसील अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल कहा कि सुबह 9 बजे तक आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो अधिवक्ता शनिवार को सुबह 10 बजे से तहसील गेट व रजिस्ट्री कार्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग से दुष्कर्म और उसका अश्लील वीडियो वायरल की धमकी मामले में आरोपी अंकुर मौर्या को भेलूपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात दुर्गाकुंड क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया की आरोपी आजमगढ़ का निवासी है। पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया की फोन से संपर्क में आए अंकुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बनाया है। पीड़िता गाजीपुर की रहने वाली है। 20 दिन पूर्व की घटना है।
दूसरी मंजिल से गिरकर घायल छात्रा का निजी अस्पताल में चल रहा उपचार
चौबेपुर थाना क्षेत्र के बरियासनपुर स्थित एक निजी महाविद्यालय के दूसरी मंजिल के क्लास में जाते समय गिरने से घायल छात्रा का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सीढ़ी पर पैर फिसलने से नीचे गिरी छात्रा के पैर और हाथ में चोट है। डुबकियां के ग्राम प्रधान संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उनके भाई राजेश सिंह की बेटी अनुष्का सिंह बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा है।
गुरुवार को काॅलेज में दूसरी मंजिल की कक्षा में जाते समय सीढ़ी पर उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई। कॉलेज के प्रबंधक ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। पैर व हाथ में चोट है। थाना प्रभारी चौबेपुर अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि इस संबंध में कोई सूचना या तहरीर नहीं मिली है।
वीडीए ने भेलूपुर में अवैध निर्माण कराया सील
वीडीए की ओर से शुक्रवार को एक अवैध निर्माण सील किया गया। भेलूपुर वार्ड के गौरीगंज होटल डायमंड के पास आशीष जायसवाल की ओर से अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। कारण बताओ नोटिस और विकास कार्य रोकने का नोटिस दिया गया है। बावजूद इसके चोरी छिपे काम कराया जा रहा था। इसके चलते अवैध निर्माण सील किया गया।
भेलूपुर में एक अवैध निर्माण कराया सील
भेलूपुर वार्ड के देवरिया बीर अंसार नगर में आवास विकास में अब्दुल रब की ओर से अवैध निर्माण कराया जा रहा था। इस अवैध निर्माण के खिलाफ कारण बताओ नोटिस और विकास कार्य रोकने का नोटिस दिया गया। बावजूद इसके चोरी छुपे रुक-रुक कर रात्रि में निर्माण कार्य कराने पर भवन को सील कर दिया गया। जोनल अधिकारी संजीव कुमार की देखरेख में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
दो छात्राओं के साथ छेड़खानी, तीन के खिलाफ केस दर्ज
चोलापुर थाना क्षेत्र में दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। बेला गांव की रहने वाली छात्रा ने पुलिस को बताया कि पड़ोस का रहने वाला युवक अक्सर परेशान करता है। कॉलेज आवाजाही के दौरान रास्ता रोकता है। मां ने आरोपी के घर विरोध दर्ज कराया तो आरोपियों ने मारा पीटा। आरोपी बेला निवासी सर्वेश राजभर, अमरावती शर्मिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया। चोलापुर इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। घर में घुसकर चाचा पर किया फावड़े से हमला
चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद पिछवारी गांव में शुक्रवार की दोपहर रंजिश में भतीजों ने चाचा धर्मराज यादव की पिटाई कर दी। आरोप है कि फावड़े से हमला किया गया। पुलिस ने भतीजे उदयराज व उमेश पर केस दर्ज किया है। पीड़ित धर्मराज यादव ने पुलिस को बताया कि वह घर पर मौजूद थे। भतीजे उदयराज यादव व उमेश यादव घर में घुसकर विवाद किए और फावड़े से हमला किया। थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों भतीजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लोगों से ठगी
बाबतपुर एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर छह लोगों से तीन लाख रुपये की ठगी हुई है। पीड़ितों ने शुक्रवार को चोलापुर थाने में केस दर्ज कराया। चोलापुर के निदौरा निवासी दीप नारायण पटेल ने पुलिस को बताया कि छह बेरोजगारों से बाबतपुर एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर आशीष कुमार ने 3 लाख रुपये लिए। इससे संपर्क पिंडरा निवासी रंजीत कुमार पटेल के जरिये हुआ था। आशीष कुमार नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख ले लिए। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।
बैग छीनने के तीन आरोपी गिरफ्तार
लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने बैग छिनने वाले तीन आरोपियों को काशीराम आवास कॉलोनी से शुक्रवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल, 3700 नकदी और छिनैती में उपयोग बाइक बरामद हुई। इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि माधोपुर सिगरा का अंकित कन्नौजिया, जयप्रकाश और जौनपुर के गौराबादशाहपुर के राजेपुर निवासी आदित्य कुमार है। पांच सितंबर की रात हुकुलगंज रोड पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बैग छीना था। बैग में आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड व 67000 रुपये थे।
मनरेगा मजदूरों की दो साल की दौड़ दो मिनट में पूरी
मनरेगा मजदूरों की दो साल की दौड़ दो मिनट में पूरी हो गई। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल शुक्रवार को चिरईगांव ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे तो सुल्तापुर की के मनरेगा मजदूर महिलाएं अपनी समस्या रखी। कहा कि वे दो साल से जॉब कार्ड के लिए ब्लॉक का चक्कर काट रही लेकिन जॉब कार्ड नहीं मिला। सीडीओ ने मजदूरों को शांत कराते हुए कहा बैठक से लौटकर आपकी समस्या हल कराऊंगा। देखते ही देखते जो काम दो साल में नहीं हुआ, वह दो मिनट में हो गया। पुष्पा, उषा, प्रमिला, राजमनी, इंदु, लालती, कौशल्या, गायत्री, गीता समेत 35 मजदूरों को जॉब कार्ड मिल गए।
हाईवे पर 13 किमी के दायरे में नो पार्किंग में 40 ट्रकों का चालान
हाईवे पर सड़क किनारे और ढाबा पर भारी वाहनों को खड़ी कर रास्ता जाम करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को परिवहन विभाग, एनएचएआई और यातायात पुलिस का संयुक्त अभियान चलाया। डाफी टोल प्लाजा से मोहनसराय तक चले अभियान में सड़क किनारे खड़े 40 ट्रकों का चालान किया गया। वहीं, ढाबा संचालकों को एनएचएआई और यातायात पुलिस ने हिदायत दी कि ढाबा पर पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था हो। ढाबा के सामने सड़क पर किसी भी दशा में भारी वाहन नहीं खड़े होने चाहिए।
एआरटीओ (प्रवर्तन) सुधांशु रंजन ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर यातायात पुलिस और एनएचएसआई की संयुक्त टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर अभियान चलाया। डाफी टोल प्लाजा से मोहनसराय तक सड़क पर खड़े 40 ट्रकों का चालान किया गया। अन्य मामलों में भी चालान किए गए। इस अभियान का उद्देश्य सड़कों पर जाम की समस्या को नियंत्रित करना व सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना था। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पति ने दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज
शिवपुर के भरलाई शिवपुर निवासी मालती देवी ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि मेरे पति वर्षों से मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं। 2 वर्ष पहले भी मुझे घर के अंदर बंद करके बहुत मारा था, जिसके कारण मैं जान बचाकर अपने मायके चली गई। दो वर्ष तक मेरे बच्चों को भी मारता पिटता रहा। जिससे मुझे और मेरे बच्चों को मेरे पति से जान का खतरा है। मामले में थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने पति के खिलाफ गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, मारपीट,के मामले मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बंद रहीं जन औषधि की 107 दुकानें
जनऔषधि केंद्रों के बीच न्यूनतम दूरी को समाप्त करने के पीएमबीआई (भारतीय औषधि एवं चिकित्सा उपकरण ब्यूरो) के आदेश के विरोध में शुक्रवार को जिले की 107 दुकानें बंद रहीं। संचालकों ने दुकानों को बंद रखकर अपना विरोध दर्ज कराया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लमही स्थित एक लॉन में बैठक कर आगे के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज पूरे जिले के सभी जन औषधि की दुकानें बंद रही। विरोध शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। इस दौरान उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार मौर्य, कोषाध्यक्ष अभिषेक पटेल, मीडिया प्रभारी अंजली वर्मा, आलोक शर्मा मौजूद रहे। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति के लिए 7 जिलों से महज 4982 आवेदन
शासन की ओर से राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना 2026-27 के लिए कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 24 सितंबर आवेदन की अंतिम तिथि है लेकिन आवेदन बहुतायत संख्या में नहीं आए हैं। अब तक सात जिलों के महज 4982 छात्रों ने ही आवेदन किया है।
मनोवैज्ञानिक जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा 9 नवंबर को होगी। इसमें किसी भी बोर्ड के छात्र आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृत्ति के लिए अब तक कुल 4982 आवेदन आए हैं। इसमें वाराणसी से 907, सोनभद्र से 256, मिर्जापुर से 508, जौनपुर से 1302, गाजीपुर से 573, भदोही से 751 और चंदौली से 685 आवेदन हैं। प्रदेश स्तर पर कुल 15143 आवेदन लिए जाएंगे। इसमें परीक्षा पास करने वाले छात्र को मेरिट के आधार पर 1000 रुपये प्रतिमाह यानी 12000 रुपये वार्षिक दिया जाएगा।
बीमा सखी बन महिलाएं करेंगी कमाई, 55 को किया प्रशिक्षित
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आय बढ़ाने एवं रोजगार के नए अवसर देने के लिए अब उन्हें बीमा सखी बनाया जाएगा। बीमा सखी बनने और कार्यक्रम से जोड़ने के लिए उन्हें शुक्रवार को हरहुआ ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यशाला में प्रशिक्षित किया गया।
कार्यशाला में खंड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद ने समूह की महिलाओं को प्रेरित कर इस कार्यक्रम से जोड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह ने महिलाओं को इसकी महत्ता, रोजगार के अवसर, बीमा के फायदे एवं वित्तीय समावेशन के अन्य घटकों पर जानकारी दी।
ताईक्वांडो में नंदिनी को मिला रजत पदक
सीआईएससीई की राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता महाराष्ट्र में 15 से 18 सितंबर तक खेली गई। इसमें वाराणसी के द मिलेनियम फाउंडेशन स्कूल की ताईक्वांडो खिलाड़ी नंदिनी मद्धेशिया ने रजत पदक जीता है। कोच हरिप्रिया चौरसिया ने बताया कि नंदिनी ने यूपी टीम में वाराणसी का प्रतिनिधित्व करते हुए अंडर-17 बालिका वर्ग के अंडर 55 किलोग्राम भार वर्ग में कांटे का मुकाबला खेला। इसमें महाराष्ट्र के खिलाड़ी के हाथों महज दो अंक से हार का सामना करना पड़ा। इस उपलब्धि पर जिला ताइक्वांडो संघ के मनीष सिंह, चंद्रभान पटेल, सौरभ सिंह, अमित जायसवाल ने खुशी व्यक्त किया है।
क्वींस कॉलेज में जूनियर व सीनियर वर्ग की प्रदर्शनी 26 सितंबर को
जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में 26 सितंबर को राजकीय क्वींस कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी माध्यमिक विद्यालयों में 15 सितंबर तक विद्यालय स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इसमें चयनित होने वाले सर्वश्रेष्ठ मॉडल को 26 सितंबर को प्रतिभाग कराया जाएगा। इसमें दो वर्गों में जूनियर व सीनियर वर्ग में छात्र प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार विजेता को 4000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 3000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 2000 रुपये दिए जाएंगे।
खेल के साथ आत्मरक्षा के लिए जूडो का दिया जा रहा प्रशिक्षण
भट्टी गांव से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं। इसे ध्यान में रखते हुए यूपी जूडो संघ की ओर से वाराणसी में नियुक्त जूडो कोच खेल के जरिये बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिाक्षण दे रहे हैं। बाबू आरएन सिंह इंडोर स्पोर्ट्स हाॅल में लखनऊ से महिला प्रशिक्षक ग्रामीण क्षेत्र के बालक-बालिकाओं को मैट पर निशुल्क जूडो का प्रशिक्षण दे रही हैं। शाम 4 से 7 बजे तक 80 से अधिक बालक-बालिकाएं जूडो का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस वर्ष नवंबर में वाराणसी में जूडो की महिला लीग कराई जाएगी।
टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने जितेंद्र गुप्ता, महामंत्री मनोज रावत
टेंट व्यावसायिक एसोसिएशन का स्थापना दिवस एवं शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को सुद्धिपुर स्थित एक लॉन में मनाया गया। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, महामंत्री मनोज रावत अच्छू, कोषाध्यक्ष अनिल मौर्या, उपाध्यक्ष विनय शर्मा, राजेंद्र प्रसाद राजू, महेंद्र कुमार सिंह, संतोष गुप्ता, अविनाश पटेल और प्रवक्ता के पद पर राजेश श्रीवास्तव ने शपथ ली। इसके अलावा मंत्री पद पर धर्मदास कुकरेजा, नूर मोहम्मद, जामवंत सिंह, सुरेश केशरी, मोहन दास गुप्ता, ओम प्रकाश ने शपथ ली। मुख्य अतिथि मेयर अशोक तिवारी ने 2025-27 सत्र की कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
यूपी टीम में मालवीय कॉलेज की तीन छात्राएं चयनित
मालवीय महाविद्यालय इंटर कॉलेज शाहंशाहपुर की तीन छात्राओं का चयन फुटबॉल की यूपी टीम में हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुसर्रत इस्लाम ने बताया कि चयनित छात्राओं में खुशी शर्मा, परी और नेहा शामिल हैं। चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलेंगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 20 से 26 नवंबर तक आगरा में खेली जाएगी। फुटबॉल की अंडर-14 टीम ने गाजीपुर में आयोजित प्रादेशिक स्कूली प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। टीम में चयन पर खेल शिक्षक डॉ. देवेश सिंह, रमेश पंकज, अजय सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।
बनारस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के टाॅयलेट में भ्रूण मिलने से हड़कंप
बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर शुक्रवार शाम को खड़ी बनारस-आरा पैसेंजर के टाॅयलेट में लावारिस हाल में भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंचे आरपीएफ जवानों ने देखा तो लावारिस हाल में भ्रूण पड़ा था। इसकी सूचना रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों को दी गई तो मौके पर पहुंची चिकित्सकीय टीम ने प्राथमिक स्तर पर जांच के बाद उसको महिला अस्पताल भेजने का निर्णय लिया।
इसके बाद स्वास्थ्य टीम के साथ आरपीएफ की महिला जवान भ्रूण को लेकर कबीरचौरा महिला अस्पताल पहुंचीं। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बनारस रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन के टाॅयलेट में भ्रूण मिलने की सूचना मिलते ही तुरंत जवान को भेजा गया। मामले की नियमानुसार जानकारी जीआरपी को दे दी गई है।
एनपीएस से यूपीएस में 30 तक चुन सकेंगे विकल्प
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) से जुड़े कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) में वापस आने के लिए एकमुश्त अवसर दिया गया है। इसके तहत कर्मचारी एनपीएस से यूपीएस में वापस आने का विकल्प 30 सितम्बर तक चुन सकते हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने सभी पात्र रेल कर्मचारियों से समय सीमा से पहले ही अपना विकल्प चुनने को कहा है।
जो कर्मचारी एनपीएस में बने रहना चाहते हैं, वे इस तिथि ( 30 सितम्बर) के बाद यूपीएस नहीं चुन सकते हैं। उन कर्मचारियों के लिए एकमुश्त, एकतरफा स्विच सुविधा शुरू की गई है, जिन्होंने पहले ही यूपीएस का विकल्प चुना है, जिससे उन्हें निर्दिष्ट शर्तों के तहत राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) में वापस लौटने की अनुमति मिलती है। इस बारे में संबंधित कार्यालय से जानकारी ली जा सकती है।
नरमू का रेल प्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन
वेतन विसंगति सहित कई मांगों को लेकर रेल कर्मचारियों ने शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (नरमू) के आह्वान पर हुए प्रदर्शन में कर्मचारियों ने मांग पूरी न होने के विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि 7वें वेतन आयोग के वेतन के अनुसार बोनस भी अब तक नहीं मिला और 8 वें वेतन आयोग के गठन में भी देरी हो रही है। यूपीएस में प्रस्तावित 10 फीसदी कटौती को भी बंद नहीं किया गया। इस दाैरान मथुरा तिवारी, कन्हैया सिंह, राणा राकेश रंजन कुमार, चंद्रशेखर सिंह मौजूद रहे।