गोण्डा में वजीरगंज थाना क्षेत्र के डुमरियाडीह पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत डुमरियाडीह कस्बे में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां साइकिल पर सवार होकर जा रहे 13 वर्षीय कार्तिक गुप्ता की उत्तराखंड परिवहन विभाग की रोडवेज बस UK04 PA 1713 की चपेट में आने से मौके पर ही दबकर मौत हो गई है। वही साईकिल सवार 12 वर्षीय अंकुर वर्मा घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है। उत्तराखंड परिवहन विभाग की रोडवेज बस को वजीरगंज थाने की पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है मृतक कार्तिक गुप्ता की माता सहायक अध्यापिका अन्तोष गुप्ता के तहरीर पर वजीरगंज थाने की पुलिस ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी। वहीं मृतक 13 वर्षीय कार्तिक गुप्ता के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए वजीरगंज थाने की पुलिस द्वारा भेज दिया गया है। मृतक 13 वर्षीय कार्तिक गुप्ता अपनी सहायक अध्यापिका माता अन्तोष गुप्ता के साथ बीते 5 सालों से डुमरियाडीह कस्बे में ही रह रहा था। मा अन्तोष गुप्ता के कहने पर कार्तिक अपने दोस्त अंकुर वर्मा के साथ दुकान से कुछ घर का सामान लाने गया था। जैसे ही कार्तिक अपने दोस्त अंकुर वर्मा को अपने साइकिल पर बैठाकर 200 मीटर आगे बढ़ा वैसे ही गोंडा से अयोध्या की तरफ जा रही उत्तराखंड परिवहन विभाग की रोडवेज बस की चपेट में आ गया। मौके पर ही कार्तिक गुप्ता की मौत हो गई है तो वहीं 12 वर्षीय दोस्त अंकुर वर्मा घायल है। सहायक अध्यापिका अन्तोष गुप्ता प्राथमिक विद्यालय नगवा में बीते 5 सालों से पढ़ रही हैं और अपने 13 वर्षीय बेटे कार्तिक गुप्ता के साथ यहीं पर रहती थी। सड़क हादसे में बेटी की मौत होने के बाद मां अन्तोष गुप्ता का रो-रो कर बुरा हॉल है। वहीं वजीरगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है बस को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।