प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) ECHS बालिया पॉलीक्लिनिक में (MO) मेडिकल अफसर के पद पर तैनात डॉक्टर मिथिलेश दीक्षित ने दिया इस्तीफा..
जनपद की प्रतिष्ठित महिला पत्रकार कंचन सिंह ने वॉट्सएप के माध्यम से जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि शिकायतकर्ता दिलीप कुमार सिंह ने कहा है कि लगभग 45 लाख रुपए का किए गया हैं गमन...। उन्होंने आगे कहा कि हमारा यूनियन सक्रिय है। होगी अब पैसे की रिकवरी.।उन्होंने आगे बताया कि जब तक पैसों की रिकवरी नहीं हो जाती तब तक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे। क्योंकि यह जनता के टैक्स का पैसा हैं...।
बता दे की बलिया के ECHS पॉलीक्लिनिक से लेकर गाजीपुर ECHS क्लिनिक तक फर्जी डिग्री सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन नंबर का खेल जारी है..
जिसे लेकर शिकायत कर्ता दिलीप कुमार सिंह ने बड़ा खुलासा मीडिया से किया था...तमाम न्यूज चैनलों व पोर्टल पर चले ख़बर के बाद बलिया में मेडिकल अफसर के पद पर तैनात डॉक्टर मिथिलेश दीक्षित ने अपना रेजिग्नेशन OIC को दिया है..
वही शिकायतकर्ता डीके सिंह ने गाजीपुर ECHS पॉलीक्लिनिक में तैनात लैब टेक्नीशियन गुड़िया यादव पर भी आरोप लगाया है कि जिस पद पर उनको नियुक्त किया गया है। वह उस पद के लिए इनलिजिबल नहीं है.. फिर भी उन्हें स्टेशन हेडक्वार्टर से लेकर RC तक बचाने में लगा हुआ है..? अगर वह यह सोचती हैं कि मैं भी रिजाइन देकर बच जाऊंगी तो ऐसा नहीं होगा।
लगभग 27 लख रुपए की रिकवरी उनसे भी करवाई जाएगी...।
डीके सिंह ने कहा कि गुड़िया यादव को जनता के टैक्स से दी जाने वाली सैलरी लेकर बचना चाहती है। लेकिन ऐसा नहीं होगा..