प्रयागराज,नवाबगंज। पारिवारिक कलह में प्रयागराज में मां-बेटी की जान चली गई। गंगापार के नवाबगंज थाना क्षेत्र के लालूडीह गांव में बुधवार की देर रात वृद्ध मां और उसकी यवा बेटी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। इस हृदय विदारक घटना से परिवार गमगीन है तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई। नवाबगंज थाना क्षेत्र के लालूडीह गांव की रहने वाली 60 वर्षीय निर्मला देवी उर्फ झिंगई पत्नी स्व. रमेश चंद्र उर्फ गुलजार के परिवार में काफी समय से आपसी कलह चल रही थी। बताया जाता है कि निर्मला देवी का बड़े बेटे से पैसों के लेन-देन को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। इस तनावपूर्ण माहौल से महिला बेहद परेशान रहती थी।
निर्मला देवी के पति रमेश चंद्र की कई वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी है। इससे घर की सारी जिम्मेदारी उन्हीं पर आ गई थी। उनके दो बेटे बड़ा मुंशीलाल और छोटा सुजीत कुमार और बेटी बिटोला के साथ रहती थी। बताया जाता है कि 33 वर्षीय बिटोला की शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन ससुराल पक्ष से नहीं बनने के कारण वह लंबे समय से अपनी मां के साथ ही गांव में रह रही थी।
ग्रामीणों के अनुसार बिटोला का दिमागी संतुलन भी पूरी तरह ठीक नहीं था, जिस कारण वह भी अक्सर तनाव में रहती थी। बुधवार की देर रात मां-बेटी ने घर में ही विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कौड़िहार ले जाया गया। सीएचसी ले जाने पर हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज दौरान देर रात निर्मला देवी की मौत हो गई। वहीं बिटोला देवी की इलाज के दौरान गुरुवार सुबह मौत हो गई। घटना की सूचना पर नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की।