प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में (कोटवां हॉस्पिटल मोड के पास) शनिवार को रात्रि लगभग 8 बजे व्यवसायी घनश्याम केशरी के घर पर कर सवार तीन बदमाशों ने अचानक धावा बोल ताबड़ तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया।बताया जाता है कि फायरिंग की आवाज सुन कर बाजार में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारी दहशत में अपनी दुकानें बन्द करने लगे। गनीमत यह रहा कि व्यावसायिक और उसके किसी भी परिवार के सदस्य को गोली नहीं लगी।
घटना की सूचना की तत्काल सूचना घनश्याम केशरी ने 112 नम्बर पर डायल कर पुलिस को दिया। पुलिस के मौके पर पहुँचने से पूर्व ही हमलावर अपनी कार में बैठ सुरेमनपुर की ओर फरार हो गये। जानकारी के अनुसार व्यवसायी घनश्याम केशरी ने स्थानीय कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए बताया है कि रात्रि लगभग आठ बजे वह अपने घर की छत पर खड़ा था तभी रानीगंज बाजार की तरफ से एक कार आई और रोककर उसमें से विशाल सिंह व प्रियांशु वर्मा नीचे उतरकर मेरे घर पर तीन राउण्ड फायरिंग किये। जबकि कार ड्राइविंग सीट पर पीयूष सिंह बैठा था।व्यवसायी ने बताया है कि संयोग से गोली मुझे नहीं लगी व गोली मेरे घर के दिवाल पर लगी। इसके बाद उपरोक्त लोग मुझे गाली और जान से मारने की धमकी देते हुये असलहा लहराते हुये सुरेमनपुर की तरफ भाग गये।
व्यवसायी घनश्याम केशरी ने अपने तहरीर में आरोप लगाया है कि कुछ दिन पूर्व तालिमपुर निवासी आर्यन सिंह(कान्हा) ने उन्हें धमकी भी दिया था कि अपना मुकदमा वापस उठा लो नही तो परिणाम बुरा होगा।
व्यवसायी के द्वारा दिये गये तहरीर पर बैरिया पुलिस ने भा0द0 धारा 109,352, 351(3) तथा 61(2) का मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच व हमलावरों की धड़पकड़ की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दिया है ।