प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी (26 जनवरी 2026) गणतंत्र दिवस के अवसर पर बहदुरा चट्टी के चौराहे पर गाव के प्रशिक्षित ग्रामवासियों द्वारा तिरंगा झण्डे को आसमान के उचाईयों मे फहराया गया । आयोजकों द्वारा मंचन कार्य का आयोजन कर बडे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस के महापर्व को मनाया गया। देश के आजादी के पूर्व व देश के आजादी के पश्चात देश के गौरव के लिए शहीद हुए उन तमाम जवानों को नमन करते हुए, स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले उन तमाम योद्धाओं को याद करते हुए सफलतापूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
उक्त अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित रहे साथ ही साथ कार्यक्रम के संयोजक व निवेदक- भुवाल आनन्द "भारतीय", मुख्य अतिथि- शकीना खातून जी, कॉ लीलावती जी और विशिष्ट अतिथि- सुरेंद्र यादव, राधेश्याम जी, अधि ० धनंजय यादव, मंजीत यादव, विश्वकर्मा यादव व अन्य साथीगण- अमन सरकार, सुरेन्द्र यादव, रविन्द्र राज गोविन्दा, डॉ० संतोष कुमार, अमरजीत यादव, शब्बीर अंसारी,मंगरु शाह, सुनील भारती, विवेक कुमार, चुन्नू पासवान आदि ग्रामीण लोग भारी संख्या में मौजूद रहें।
भुवाल आनन्द "भारतीय" नें महिला सशक्तिकरण, युवाओं में जातिवाद की भावना और नशा तथा वर्तमान राजनीति परिदृश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहें की वह चाहते हैं की महिलाओं का समाज में उत्थान हों और महिलाओं का सर्वांगीण विकास हों इस थीम से उन्होंने महिलाओं को मुख्य अतिथि की भूमिका में रखा। वही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सकिना खातून ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए, "देश के उन तमाम शहीदों को नम आंखों से याद करते हुए उनकी शौर्य की कहानी और जज्बो से आज के युवाओं के अंदर हिम्मत और जज्बा पैदा करने की बात कही वही दुसरे पहलू मे बाबा साहब डा० भीमराव आंबेडकर जी के संविधान का हवाला देते हुए जनता को अपने अधिकारो से औगत होने व सत्ता पक्ष से सवाल करने की बात कही। इसके साथ ही वक्ताओं के क्रम में ऐसे तमाम साथी उपस्थित रहे जो अपने- अपने विचार अभिव्यक्त किये और कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किये।
