प्रयागराज । परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का जनपद स्तरीय सम्मेलन रविवार को संगम नगरी में हो रहा है। केपी कम्युनिटी सेंटर में होने वाले इस आयोजन में बड़ी संख्या में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक शामिल हो रहे हैं। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा, संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक शिक्षक को प्रयास करना होगा। जो जहां है, वहीं पर शिक्षक हितों की आवाज बने। सम्मेलन में बेसिक शिक्षकों के बीच से एक एमएलसी चुनने के लिए आवाज उठाई गई। हमारी आवाज को मिलेगा बल
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, कि स्नातक शिक्षक चुनाव होता है, उसमें माध्यमिक स्कूलों के प्रतिनिधि प्राय: चुने जाते हैं। हम बेसिक के अध्यापकों के बीच से भी एक एमएलसी चुना जाए, तो हमारी आवाज को बल मिलेगा। सीधे सरकार तक हम अपने प्रतिनिधि को भेज सकते हैं। इस दिशा मेंं शासन से मांग की जाएगी।