करछना (प्रयागराज)। शुक्रवार रात घर से ससुराल के लिए निकले मजदूर का शव शनिवार को नहर में बहते हुए मिला। ग्रामीणों ने शव बहते देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महोरी रीवा गांव के देवरी खुर्द निवासी 25 वर्षीय राहुल भारतीया पुत्र छठ्ठुल भारतीया शुक्रवार को काम पर गया था। रात में वह नहीं लौटा तो सुबह उसकी पत्नी ने हर जगह उसकी तलाश की। शनिवार की सुबह कौंधियारा थाना के माही गांव में लावारिस बाइक और चप्पल देख कर ग्रामीणों ने कौंधियारा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर पता लगाने की कोशिश नहीं की और बाइक वही गांव के एक व्यक्ति के यहां रखवा कर चली गई। शनिवार रात मछहर उर्फ पुरवा गांव में ग्रामीणों ने अज्ञात शव को नहर में बहते हुए देखा तो हड़कंप मच गया।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस देर रात एक बजे पहुंची और शव को पानी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो पता चला की बाइक राहुल भारतीया की है।