जिलाधिकारी ने कृषि कार्य, विपणन विभाग, कृषि अवस्थापना, उर्वरक, क्रय केन्द्रों की समीक्षा की
नकली खाद की बिक्री करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका लाइसेंस निरस्त करने के दिए निर्देश
सरकारी क्रय केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में खाद, उर्वरकों की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में कृषि कार्य, विपणन विभाग, कृषि अवस्थापना, उर्वरक, क्रय केन्द्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डिप्टी आरएमओ के द्वारा बताया गया कि 01 नवम्बर से धान की खरीद शुरू होगी, जिसके लिए जनपद में कुल 132 केन्द्र बनाये जाने है, जिनमें से अभी तक 123 केन्द्र बना लिए गए है। जिलाधिकारी ने शेष बचे केन्द्रों को भी समय से तैयार कर लेने का निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि से कहा कि नकली खादों की बिक्री न हो, ऐसा करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए लाइसेंस भी निरस्त किए जाये। उन्होंने छापेमारी की कार्यवाही को बढ़ाये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सरकारी क्रय केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में खाद, उर्वरकों की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए है। किसानों को उर्वरक व खाद प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो। उन्होने क्रय केन्द्रों से हुई उर्वरक व खादों की बिक्री का सत्यापन भी कराने के लिए कहा है। उन्होंने पीएम किसान, ई-खसरा, क्राप सर्वे की नियमित रूप से समीक्षा करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को क्रय केन्द्रों पर किसानों के साथ पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिए कहा है।
