प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर थाना क्षेत्र के नौका गांव से 2 दिन पूर्व दरवाजे से अचानक लापता दो वर्षीय बालक का शव रविवार सुबह 48 घंटे बाद, सहतवार थाना क्षेत्र के चांदपुर के पास घाघरा नदी के किनारे उतराय हुआ देखा गया। परिजन अपने बालक को पहचान कर उसके शव लेकर अपने गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौरतलब हो कि शुक्रवार की सुबह करीब 7:30 बजे नौका गांव निवासी राज मंगल बिन्द का 2 वर्षीय पुत्र निशांत खेलते हुए दरवाजे पर देखा गया। करीब 10 मिनट के बाद अचानक बच्चे के गायब होने से परिजन दिनभर खोजबीन की। लेकिन कहीं आता पता नहीं चला। हार थक कर घाघरा नदी में पैर फिसलने कि आशंका दिखाकर पुलिस को सूचना दी गई।
शनिवार को पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को बुलाकर घाघरा नदी में छानबीन कराई। पांच घंटे छान बिन के बाद भी उक्त बालक का पता नहीं चला पाया। रविवार की सुबह परिजन घाघरा नदी के किनारे किनारे खोजते खोजते चांदपुर दियारे के पास पहुंचे। तो नदी के पानी में बच्चा उतराया हुआ दिखाई पड़ा। जिसे पानी से बाहर निकाल कर फिर घर लेकर चले गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना के बाद तहसीलदार बांसडीह नितिन सिंह मौके पर पहुंचे, परिजनों को आर्थिक सहायता दिया तथा सरकार से हर सम्भव मदद कराने की गुहार लगाई।