प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर परशुराम स्थान के पास गड़ी नाथ के मंदिर में धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार के दिन मद्धेशिया समाज के लोगों ने विधि विधान के साथ गणिनाथ के पूजा अर्चना किया। इस मौके पर काफी संख्या में मद्धेशिया समाज के पुरुष महिलाएं बच्चे युवक युवतियां इकत्रित थी। ब्राह्मण गणों ने मंत्रो चारण के साथ गणि नाथ महाराज का पूजन किया ।इस मौके पर गणी नाथ मंदिर के अध्यक्ष जगत प्रसाद गुप्ता, अधिवक्ता कन्हैयालाल गुप्ता ,व्यापारी समाज के नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, टिलटिल गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता ,राजेंद्र गुप्ता, संतोष गुप्ता, मोहन गुप्ता, शितांशु गुप्ता, अवकाश प्राप्त अध्यापक जवाहिर गुप्ता , परशुराम गुप्ता,प्रतिक गुप्ता, हर्ष गुप्ता ,प्रेम गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, अमरजीत मद्धेशिया, अनिल गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे।