प्रयागराज: स्वास्थ सुरक्षा हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय हेल्थ कार्ड मजबूत हेल्थ कवच
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना अंतर्गत जनपद प्रयागराज विकास भवन में 28 अगस्त एवं 29 अगस्त को प्रशिक्षण उपरांत कैंप का आयोजन किया गया "राज्य एसएचए स्तर से आई टीम ने विभागों के मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया साथ ही साथ बताया गया कि सप्ताह में एक बार विभागीय कैंप का आयोजन कर अपने अंतर्गत आने वाले सरकारी सेवक पेंशन से उनके आश्रित के PDDU हेल्थ कार्ड बनाएं उक्त के क्रम में जिन विभागों में सबसे अधिक सरकारी कर्मचारी पेंशनर्स हैं उनको सबसे लक्ष्य को पूर्ण करते हुए विभागीय कैंप का हर सप्ताह करे । साचीज लखनऊ आयुष्मान कार्यालय से आए डॉ आदित्य पांडेय ने बताया की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अर्चना वर्मा आएएस के निर्देशन में जनपद प्रयागराज में कार्यशाला आयोजित की गई थी।मुख्य उद्देश्य ये है कि सरकारी विभागों में मास्टर ट्रेनर हो जो सरकारी सेवक और पेंशनर एवं उनके आश्रित के कार्ड बनाए संबधित के पास पीडीडीयू हेल्थ कार्ड उपलब्ध हो जिससे उनको आवश्यकता पड़ने पर परेशान न होना पड़े ।नोडल आयुष्मान भारत प्रयागराज डा राजेश सिंह द्वारा बताया गया कि मास्टर ट्रेनर नियमित अपने विभागों में कैंप लगाकर छूटे हुए कर्मचारियों के कार्ड बनाए जिससे आवश्यकता पड़ने पर उन्हें भटकना न पड़े ।
व्यक्ति का स्वास्थ लाभ प्रथम है अतः जागरूकता और सक्रिय होकर अपना पंडित दीनदयाल उपाध्याय हेल्थ कार्ड बनवा ले ।
उक्त कार्यशाला में लघु सिंचाई विभाग , पंचायत राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग एवं अन्य विभाग द्वारा मास्टर ट्रेनर द्वारा अपने विभागीय कैंप सरस मीटिंग हाल में लगाए गए एवं सरकारी सेवक व पेंशनर के हेल्थ कार्ड बनाए गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विभाग साप्ताहिक कैंप का आयोजन कर लक्ष्य को पूर्ण करे ।