gonda पुलिस ने मेडिकल व्यवसाय में निवेश का झाँसा देकर ₹1,47,34,000/- (एक करोड़ सैंतालीस लाख चौंतीस हजार रुपये) रूपयों की ठगी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके बाकी साथियों क़ी गिरफ्तारी के लिए भी टीमें लगी हुई है। बताते हैं क़ी दवा व्यवसाय में निवेश करने वाले लोगों से कुछ तथाकथित लोगों ने खुद को सिक्रोनी फार्मा लि0 कम्पनी का एजेंट बताकर फर्जी बोर्ड, कूटरचित प्रपत्र एवं चेक दिखाकर धोखाधड़ी की। जब निवेशकर्ता पैसा मांगने पहुँचे तो आरोपियों ने गाली-गलौज, मारपीट की तथा असलहा लहराकर जान से मारने की धमकी दी। जिसे लेकर थाना को0 नगर में 06 नामजद अभियुक्तांे के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। उसी मामले क़ी विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त परमानन्द त्रिपाठी उर्फ राहुल पुत्र शिवानन्द त्रिपाठी निवासी रानीपुरवा, जानकी नगर, जनपद गोण्डा को गुरूनानक चौराहा से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. परमानन्द त्रिपाठी उर्फ राहुल पुत्र शिवानन्द त्रिपाठी निवासी रानीपुरवा, जानकी नगर, जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. 434/2025 धारा 319(2),318(4),316(2),131,352,351(3),61(2),338,336(3) बीएनएस थाना को0 नगर जनपद गोंडा
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण
