प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) समाजवादी पार्टी के आलाकमान अखिलेश यादव के दिशानिर्देश पर बलिया (यूपी) के कर्मठ,जुझारू एवं वरिष्ठ नेता जुबेर खान सोनू ने त्रिपुरा में 20 दिन के प्रवास पर 100 मेंबर के रूप में समाजवादी पार्टी के नए सदस्य बनाए हैं। समाजवादी पार्टी द्वारा जुबेर खान सोनू को पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए त्रिपुरा भेजा गया है। पत्रकार रमजान अहमद ने हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को जानकारी देते हुए बताया कि जुबेर खान सोनू ने त्रिपुरा के 14 विधानसभा का दौरा किया। जिसमें सात विधानसभा ऐसी है जो बांग्लादेश बॉर्डर स्थित है। वहां 50 से 70 प्रतिशत सिर्फ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र की आबादी है। अनुमान है कि आने वाले कल में समाजवादी पार्टी की पूरी लिस्ट त्रिपुरा में पूरी की पूरी लिस्ट उभर के सामने आएगी। पार्टी की इस कदम से त्रिपुरा में नई हलचल होने की संभावना है। समाजवादी पार्टी के आलाकमान सहित सभी नेताओं को उम्मीद है कि त्रिपुरा में पार्टी मजबूत होगी।