कर्नलगंज,गोंडा। कोतवाली क्षेत्र के मीनापुर गांव में शनिवार शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विवाहिता राकिया उम्र करीब 35 वर्ष ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पारिवारिक कलह के कारण उसने यह कदम उठाया। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते कुछ वर्ष पूर्व महिला राकिया उम्र करीब 35 वर्ष का विवाह मीनापुर निवासी शाहिद के साथ हुआ था। मायके पक्ष का कहना है कि विवाहिता को ससुराल में मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है, और लोग इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।